Lalu Prasad: मुंबई में लालू प्रसाद की हार्ट का एंजियोप्लास्टी| बिहार के प्रमुख विपक्षी दल (Angioplasty of Lalu Prasad’s heart in Mumbai) राष्ट्रीय जनता दल यानि आरजेडी के सुप्रीमो का आज मुंबई में हार्ट का एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी हुआ है।
हाल ही में लालू प्रसाद सिंगापुर से रेगुलर रूटीन चेकअप से लौटे हैं
हाल ही में लालू प्रसाद सिंगापुर से रेगुलर रूटीन चेकअप से लौटे हैं। फिर आते ही आरएसएस को कान पकड़ने का स्टेटमैंट देकर राजनीतिक भूचाल लाने के बाद मुंबई चले गए।
सीने में दिक्कत की शिकायत आ रही थी।
दस सितंबर को मुंबई जाने के दौरान भी उन्होंने नीतीश पर बड़ा हमला बोला। नीतीश के महागठबंधन में लौटने की बात पर लालू ने कहा, तो नहीं आएं। इसके बाद मुंबई पहुंचे लालू प्रसाद का आज एंजियोप्लास्टी हुआ है। उन्हें सीने में दिक्कत की शिकायत आ रही थी।
एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में हुआ इलाज
मिली जानकारी के अनुसार, एंजियोप्लास्टी के बाद लालू यादव की हालत स्थिर है। उन्हें एक या दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. संतोष डोरा और तिलक सुवर्ण ने उनकी सफल एंजियोप्लास्टी की।