NSG New DG: IPS officer of Bihar cadre becomes NSG Chief B. srinivasan। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए महानिदेशक बनाएं गए हैं।
श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के IPS अधिकारी हैं
यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में दी गई है। श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
31 अगस्त 2027 तक रहेंगे पद पर
जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक रहेंगी। इसी तिथि को श्रीनिवास सेवानिवृत्त हो जाएंगें।एनएसजी महानिदेशक का पद नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद से रिक्त पड़ा था। उन्हें इस वर्ष अप्रैल में 31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) तक के कार्यकाल के लिए एनएसजी प्रमुख नियुक्त किया गया था।