Bihar News| Hajipur News| 4 होटलों में Sex Racket का बड़ा खुलासा हुआ है। जहां, 27 महिला-पुरुष आपत्तिजनक हालात में धराए हैं। Objectionable सामान बरामद किए गए हैं। कई होटल संचालक (Big revelation of sex racket in 4 hotels in Hajipur) फरार हैं। बड़ी सेक्स रैकेट से जुड़ी खबर हाजीपुर से है। जहां, एक साथ बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। एक साथ चार नामचीन होटलों में रेड पड़ी है।
Bihar News|Hajipur News| देह व्यापार और वेश्यावृत्ति का बड़ा नेटवर्क
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान 27 महिला-पुरुषों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। यह गंदा धंधा नगर थाना क्षेत्र के (Big revelation of sex racket in 4 hotels in Hajipur) रेलवे स्टेशन के निकट चल रहा था। यहीं यह चार आवासीय होटलों में देह व्यापार और वेश्यावृत्ति का बड़ा नेटवर्क रन कर रहा था। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक होटल का मैनेजर शामिल है।
Bihar News|Hajipur News| एसपी हरकिशोर राय ने बताया
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाजीपुर स्टेशन के निकट कुछ होटलों में देह व्यापार और वेश्यावृत्ति का धंधा चलाया जा रहा है। फिर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस दल गठित कर उन्हें छापेमारी की योजना के तहत भेजा गया। इस विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर स्टेशन स्थित चार आवासीय होटलों में छापेमारी की।
Bihar News| Hajipur News| 11 पुरुष और 15 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में
छापेमारी के दौरान 11 पुरुष और 15 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। उनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक होटल का मैनेजर भी शामिल है। एसपी हर किशोर राय ने कहा है कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास एक साथ एसके होटल, होटल ड्रीम, अरुण होटल तथा होटल ब्लू हैवेन में छापेमारी की गयी।
Bihar News|Hajipur News| रेड पड़ते ही कई होटल संचालक एवं धंधे से जुड़े लोग इधर-उधर भाग गए
हालांकि पुलिस की रेड पड़ते ही कई होटल संचालक एवं धंधे से जुड़े लोग इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने होटल ड्रीम के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Bihar News|Hajipur News| होटल संचालकों, गिरफ्तार सभी महिला-पुरुषों पर देह व्यापार और वेश्यावृत्ति की एफआईआर
इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने होटल संचालकों एवं गिरफ्तार सभी महिला-पुरुषों के विरुद्ध देह व्यापार एवं वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। फरार होटल मालिकों और कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।