बिहार की सियासत से बड़ी खबर आ रही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट हो गई है। एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गए हैं।
बिहार में विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर सियासी बिजली गिर गई है। उनके पांच में से चार विधायकों ने लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया है। चारों विधायकों की एक तस्वीरें भी सामने आ गई है। इसमें उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मिठाई खिलाते दिख रहे हैं। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने इसके साथ ही बीजेपी को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है।
पार्टी के अब कुल 80 विधायक हो गए हैं। यह मामला तभी से सुर्खियों में था जब सन ऑफ मल्लाह की वीआईपी की टूट बीजेपी ने कराई थी और बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। उसी समय तय हो चुका था कि औवेसी की पार्टी जल्द ही टूटेगी और इसे राजद ही तोड़ेगा क्योंकि इसके दूरगामी असर देखने के लिए बिहार को तैयार रहना होगा…बड़ा खेला होने जा रहा है।
ओवैसी को झटका देकर लालू यादव की पार्टी राजद में शामिल होने वाले चार विधायकों में कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट विधानसभा से विधायक शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी सीट से विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज विधानसभा सीट से विधायक अनजार नईमी शामिल हैं।
बिहार में औवैसी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी और बहादुरगंज सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, AIMIM ने 2015 में चुनाव लड़ा था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। AIMIM को पहली सफलता साल 2019 में लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर मिली थी। इस बार AIMIM ने 20 में से 16 टिकट मुसलमानों को दिया था।
आरजेडी ने बिहार में ओवैसी की पार्टी में बड़ी तोड़फोड़ कर दी है। तेजस्वी यादव बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM से 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से चार विधायकों ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है।
ओवैसी की पार्टी से चार विधायकों के आने के बाद आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी के अब कुल 80 विधायक हो गए हैं। बीजेपी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसके विधायकों की संख्या 78 है।
You must be logged in to post a comment.