पटना न्यूज़:
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज होते ही सियासी पारा चढ़ गया है. पहले ही दिन सदन के गलियारों में कुछ ऐसे नज़ारे देखने को मिले, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. किसी का सादगी भरा अंदाज़ चर्चा में रहा, तो दो राजनीतिक विरोधियों के एक ‘गले मिलन’ ने नई अटकलों को जन्म दे दिया.
विधायकों का सादगी भरा अंदाज़
विधानसभा सत्र का पहला दिन हमेशा गहमागहमी भरा होता है. विधायक और मंत्री अपनी-अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कुछ विधायकों ने सबका ध्यान अपने अनोखे और सादगी भरे अंदाज़ से खींचा. वीआईपी कल्चर से इतर, एक विधायक आम आदमी की सवारी यानी ऑटो रिक्शा से सदन पहुंचे. उनका यह कदम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
वहीं, एक अन्य विधायक भी अपनी सादगी को लेकर सुर्खियों में रहे. जब ज्यादातर नेता महंगे जूतों में नज़र आ रहे थे, तब यह विधायक पैरों में साधारण चप्पल पहनकर ही विधानसभा परिसर में प्रवेश हुए. इन दोनों घटनाओं ने यह संदेश देने की कोशिश की कि राजनीति में सादगी आज भी मायने रखती है.
पहले दिन की कुछ ख़ास झलकियां:
- एक विधायक का ऑटो से विधानसभा पहुंचना.
- एक अन्य विधायक का चप्पल पहनकर सदन में आना.
- तेजस्वी यादव और रामकृपाल यादव की गर्मजोशी से मुलाक़ात.
जब तेजस्वी ने बढ़ाया हाथ, रामकृपाल को लगाया गले
इन सबसे अलग, जिस एक तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा हलचल मचाई, वह थी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव की मुलाक़ात. दोनों नेता जब विधानसभा परिसर में आमने-सामने हुए तो उनके बीच की गर्मजोशी देखने लायक थी.
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को किनारे रखते हुए तेजस्वी यादव ने आगे बढ़कर रामकृपाल यादव को गले लगा लिया. यह महज़ एक औपचारिक मुलाक़ात नहीं थी, बल्कि इसमें एक अपनेपन का भाव था, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लिया. राजनीति में इस तरह की तस्वीरें अक्सर गहरे मायने रखती हैं और आने वाले दिनों की सियासत के संकेत भी दे जाती हैं.
सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर
सत्र के पहले दिन की ये घटनाएं अब सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. जहां विधायकों की सादगी की तारीफ हो रही है, वहीं तेजस्वी और रामकृपाल यादव की मुलाक़ात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. भले ही पहले दिन सदन के अंदर ज्यादा कार्यवाही न हुई हो, लेकिन बाहर की इन तस्वीरों ने यह साफ़ कर दिया है कि यह शीतकालीन सत्र काफी दिलचस्प होने वाला है. आने वाले दिनों में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के साथ-साथ ऐसी और भी कई अनूठी तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं.








