पटना | देशज टाइम्स ब्यूरो –
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच विपक्षी महागठबंधन ने बड़ा कदम उठाते हुए 20 मई को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है। रविवार को पटना के आशियाना दीघा में आयोजित ‘संवाद कार्यक्रम’ नामक बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने इसका औपचारिक ऐलान किया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
वाम दलों के भारत बंद को मिलेगा महागठबंधन का समर्थन
मजदूर अधिकारों के समर्थन में महाबंद। बैठक में भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह बंद मजदूरों के अधिकारों की मांग को लेकर किया जा रहा है। इसे महागठबंधन के सभी घटक दलों का पूर्ण समर्थन मिलेगा।
गठबंधन में मीटिंग कैसी रही, हम लोग पूरी तरह मस्त
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मीटिंग हुई है हम लोग 20 मई को मजदूर की हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करेंगे और पूरे जिले में इंडिया गठबंधन के लोग मजदूर के साथ सड़क पर उतरेंगे। उनसे पूछा गया कि गठबंधन में मीटिंग कैसी रही, उन्होंने कहा हम लोग पूरी तरह मस्त हैं।
“पूरे जिले में इंडिया गठबंधन सड़क पर उतरेगा” – तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा,
“20 मई को मजदूरों की हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करेंगे। इंडिया गठबंधन के नेता पूरे जिले में मजदूरों के साथ सड़क पर उतरेंगे।”
उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने की जरूरत है।
नीतीश सरकार पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने नीतीश सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया और कहा कि इस बार महागठबंधन गांव-गांव जाकर जनता को सरकार की असलियत बताएगा।
महागठबंधन की चुनावी रणनीति तैयार, हर जिले में कार्यक्रम
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार के हर जिले और प्रखंड स्तर पर महागठबंधन संयुक्त कार्यक्रम चलाएगा, जिससे जनता से सीधा संवाद हो सके और सरकार की विफलताओं को उजागर किया जा सके। अगली समन्वय समिति की बैठक में कार्यक्रमों की तारीखें तय की जाएंगी।
बैठक में शामिल हुए ये बड़े चेहरे
तेजस्वी यादव (आरजेडी)। मुकेश सहनी (विकासशील इंसान पार्टी)। दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआई माले)। कृष्ण अल्लावारू (कांग्रेस)। रामनरेश पांडे (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी)। साथ ही कई सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।