

बिहार में अपराधियों की संपत्ति पर गिरफ़्त! DGP बोले – नहीं बचेगा कोई, 1200 केस दर्ज। अब कोर्ट से सीधे जब्ती! बिहार में अपराधियों पर बड़ा वार, DGP का बड़ा ऐलान। 60 पुलिसवाले भेजे गए जेल!@पटना, देशज टाइम्स।
बिहार में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई: DGP ने दी सख्त चेतावनी
बिहार के DGP ने किया बड़ा खुलासा – गवाही नहीं देने वालों पर सख्त एक्शन।अब IO सीधे अदालत में दे सकेंगे रिपोर्ट! DGP बोले – अपराधी अब नहीं बच पाएंगे। राजनीतिक झंडा, फर्जी नेम प्लेट? DGP ने दिए आदेश – तुरंत हटाओ, वरना कार्रवाई तय। PM Modi की यात्रा से पहले अलर्ट! DGP बोले – सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी।@पटना, देशज टाइम्स।
अब IO को मिला सीधे कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का अधिकार, 1172 मामलों में चिन्हित की गई संपत्ति, 4 दोषियों को हो चुकी सजा, 60 पुलिस पदाधिकारी भी जा चुके जेल
पटना, देशज टाइम्स। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में राज्य में अपराध के खिलाफ चल रहे निर्णायक अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अपराधियों की अवैध संपत्तियों (Crime Proceeds) को जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
बी०एन०एस०एस० की धारा 107 के अंतर्गत चिन्हित अपराधियों के अवैध सम्पत्ति जप्ती के संबंध में जानकारी साझा करते श्री विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार
.
.#BiharPolice #janpolice #Bihar #HainTaiyarHum @IPRDBihar @BiharHomeDept pic.twitter.com/WlkcdHFL2S— Bihar Police (@bihar_police) June 16, 2025
अब तक के आंकड़े:
डीजीपी ने कुल 1172 मामलों में अवैध संपत्तियां चिन्हित करने की बात कही। 1200 से अधिक केस दर्ज होने और 4 मामलों में कोर्ट से सजा मिलने की बात की। साथ ही,60 पुलिस अधिकारी गिरफ्तार और जेल भेजे गए।
जांच अधिकारियों को मिले सीधे अधिकार
पहले जांच अधिकारियों (IO) को मुख्यालय, EOU और CID से अनुमति लेनी पड़ती थी अब नई व्यवस्था में अब IO सीधे अदालत में रिपोर्ट दाखिल कर सकते हैं। अदालत देती है 14 दिन का समय जवाब के लिए। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर संपत्ति जब्त होगी। DGP ने कहा, “इस व्यवस्था से अपराधियों का मनोबल टूटा है। अब पुलिस व्यवस्था में लापरवाही नहीं चलेगी।”
गवाही नहीं देने पर पुलिसकर्मियों का वेतन रोका जाएगा
डीजीपी ने कहा कि कई मामलों में थानाध्यक्ष या पुलिसकर्मी समय पर गवाही नहीं देते, जिससे अपराधी छूट जाते हैं। बगहा हत्याकांड का उदाहरण देकर बताया गया कैसे DGP ने हस्तक्षेप कर गवाही दिलवाई। EO सर्टिफिकेट लाने के बाद ही वेतन जारी किया जाता है। सभी पुलिसकर्मियों को कोर्ट गवाही के प्रति उत्तरदायी बनाया जा रहा है।
अनधिकृत नाम प्लेट, झंडे और नाबालिग ड्राइवरों पर सख्ती
डीजीपी ने कहा कि गाड़ियों पर राजनीतिक झंडे और पदनाम लगाने पर कार्रवाई करेंगे।ड्राइविंग टेस्ट में अब टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चलाना अनिवार्य हो गया है। नाबालिगों के गाड़ी चलाने पर परिवार वालों को थाने बुलाकर कार्रवाई होगी।
PM मोदी के बिहार दौरे पर सुरक्षा चाक-चौबंद
डीजीपी ने कहा, 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर की गई तैयारी हो गई है। मुख्य सचिव स्तर पर समीक्षा और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। पर्याप्त बल तैनात और विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं।







