Patna | Bihar के शिक्षा मंत्री को घेरा, 50 छात्रों पर FIR का फेरा…और मांगों Supplementary | बिहार विधानसभा के बाहर हाल ही में प्रदर्शन कर रहे TRE-3 अभ्यर्थियों ने अचानक शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान मंत्री को तेजी से दौड़ते हुए भी देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
50 से अधिक छात्रों पर दर्ज हुई एफआईआर
इस घटना के बाद पटना के सचिवालय थाना में 50 से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि –
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है।
घटनाओं में शामिल छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यदि दोबारा ऐसी घटना होती है तो प्रशासन और कड़े कदम उठाएगा।
TRE-3 अभ्यर्थियों का जारी है विरोध
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के खिलाफ TRE-3 अभ्यर्थियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। अभ्यर्थी लगातार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।
पटना पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दे चुकी है, जिससे छात्रों के बीच भय और आक्रोश दोनों देखे जा रहे हैं।