Bihar News|NEET Paper Leak |Bihar EOU के ADG Nayyar Hasnain Khan दिल्ली तलब, पेपर लीक पर Home और Education Ministry Action में बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन को शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से तलब किया गया है।
इस मामले में बिहार की ईओयू की टीम जांच कर रही है। ईओयू की टीम ने ही सरकारी (Bihar EOU ADG Nayyar Hasnain Khan summoned to Delhi) गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को NEET पेपर रटाए जाने का खुलासा आरोपियों के पकड़े जाने के बाद किया है।
जानकारी के अनुसार,नीट पेपर लीक कांड ने सरकार को एक्शन मोड में ला दिया है, बिहार ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान को ब्रीफिंग के लिए दिल्ली बुलाया गया है। गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय ने खान को घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए बुलाया है। लीक के पीछे के मास्टरमाइंड अमित आनंद को पटना में गिरफ्तार किया गया है। उसने पेपर लीक की साजिश रचने की बात कबूल की है। आनंद ने स्वीकार किया कि उसने लीक हुए पेपर के लिए छात्रों से 30 से 32 लाख रुपये लिए थे।
पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया है कि उनको किस तरह पेपर मिले। जो प्रश्न उन्हें रटवाए गए वही हू-ब-हू नीट के एग्जाम में भी आए थे। कथित अनियमितता को लेकर अब तक हुई ईओयू की जांच की जानकारी लेने के लिए शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है।
इधर, विजय सिन्हा ने कहा कि NEET पेपर लीक केस में आरजेडी माइंडसेट वाले लोगों का हाथ है। खुद तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने NHAI का कमरा बुक करवाया था। इसके लिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कॉल डिटेल और कुछ दस्तावेज दिखाए। इस मामले में उन्होंने तेजस्वी यादव से भी सवाल पूछे हैं।