कैमूर में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला समेत चार लोगों की मौत सोमवार की शाम हो गई। मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में शव आने पर मामले का खुलासा हुआ है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
परिवार के लोग कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शव को लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे, जहां बारी-बारी से सभी का पोस्टमाॅर्टम किया गया। दरअसल, मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह ही बिहार के 20 जिलों को अलर्ट किया था।
मृतकों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव निवासी चंदन कुशवाहा (25), चैनपुर थाना के परसियां निवासी लालती देवी (42), भभुआ के सोहन के महुअत गांव के रहने वाले मंटू पासवान (35) और भभुआ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी संतोष कुशवाहा (37) शामिल है। सभी बारिश के दौरान घर से बाहर थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। परिवार के लोग कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शव को लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे, जहां बारी-बारी से सभी का पोस्टमाॅर्टम किया गया।
इससे पहले भी वर्ष 2019 में कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा भभुआ मार्ग पर खलियारी मोड़ के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक सीआरपीएफ जवान सहित 4 की मौत हो गई थी। वहीं, आसमानी बिजली की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था।