📍 पटना | देशज टाइम्स। यूपी से निकलकर बिहार पहुंचा होली और जुम्मा विवाद अभी गरम है। इसको लेकर लगातार नीतीश कुमार पर भी दबाव बढ़ा है। बीजेपी विधायक के बयान पर जदयू के मंत्री भी मुखर होकर आगे आए। लेकिन, नीतीश कुमार ने इनसबका काट निकाल लिया। बिहार के मुसलमानों को खुश कर दिया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
📢 नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक! सरकारी विभागों में अनिवार्य होगी उर्दू ट्रेनिंग!
देशज टाइम्स। बिहार में बड़ा फैसला! सरकारी अधिकारियों को अब उर्दू सीखनी होगी। यह नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक है! सरकारी विभागों में अनिवार्य उर्दू ट्रेनिंग की यह शुरूआत 8 अप्रैल से शुरू होगा। जब प्रशिक्षण सत्र में सरकारी कामकाज उर्दू में भी…की नई शुरूआत बिहार सरकार की नई योजना में शुमार होगा।
🔹 70 दिनों की ट्रेनिंग अनिवार्य
इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को उर्दू सीखने के आदेश के साथ ही 70 दिनों की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। यह नीतीश सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है! वहीं, सरकारी दफ्तरों में अब उर्दू का प्रभाव बढ़ेगा।
🔹 भाषा प्रेम के बूते चुनाव से पहले ही विपक्ष को करारा जवाब!
देशज टाइम्स। नीतीश का यह मास्टरस्ट्रोक मुसलमानों के लिए खुशखबरी है। नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए भाषा प्रेम के बूते चुनाव से पहले ही विपक्ष को करारा जवाब दे दिया है। बड़ी खुशखबरी यह है, विभागों से जुड़े लोगों को अब उर्दू सीखनी होगी। उर्दू सीखने के लिए उन्हें आवेदन देना होगा। इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं।
🔹 सरकारी दफ्तरों में अब उर्दू का बढ़ेगा प्रभाव!
देशज टाइम्स। हिंदी-अंग्रेजी के साथ अब उर्दू भी! बिहार सरकार की नई पहल, सरकारी कामकाज के लिए उर्दू सीखना होगा अनिवार्य, 8 अप्रैल से ट्रेनिंग। सरकारी दफ्तरों में अब उर्दू का बढ़ेगा प्रभाव।
📢 बिहार में सरकारी कर्मियों को मिलेगी उर्दू की ट्रेनिंग, 8 अप्रैल से होगा सत्र शुरू!