Bihar Education Department: अब साल में दो बार होगा सरकारी स्कूलों का रैंकिंग| बिहार के सरकारी विद्यालयों का वर्ष (Bihar government schools will now be ranked twice a year) में दो बार रैंकिंग होगा।
सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने का इंतजाम
इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने आदेश जारी कर दिया है। जहां (ranked| DeshajTimes.Com) प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने के लिए अब साल में दो बार स्कूलों का रैंकिंग होगा।
अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ का सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश
जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। सभी पदाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया हे कि ‘शिक्षा विभाग सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकारी विद्यालयों का वर्ष में दो बार रैंकिंग किए जाने का आदेश। pic.twitter.com/NwXeTBwlO8
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) September 18, 2024
नवंबर और मार्च में रैंकिंग कराने का फैसला
राज्य के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों का वर्ष में दो बार क्रमशः नवंबर एवं मार्च में रैंकिंग कराने का निर्णय किया गया है।