back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

Bihar Government Cancels Contracts| महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में दिए गए 826 करोड़ के 350 ठेके रद@Read@Lalit Yadav Connection

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

Bihar Government Cancels Contracts जहां,बिहार की एनडीए सरकार ने 826 करोड़ रुपए के 350 ठेकों को रद कर दिया है। ऐसा, ठेकेदारों के चयन में अनियमितताओं के कारण किया गया है। जहां, पिछली राजद नेतृत्व वाली 'महागठबंधन' सरकार के दौरान ठेके दिए गए थे। यह ठेके ललित यादव के मंत्रित्रत्व वाले विभाग का है। जहां,17 महीनों में पिछली सरकार ने पीएचईडी विभाग के 4600 करोड़ के कुल 1160 ठेके दिए थे। अब तक 350 अनुबंध रद कर दिए हैं, शेष की जांच की जा रही है।

spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar Government Cancels Contracts| महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में दिए गए 826 करोड़ के 350 ठेके रद@Read@Lalit Yadav Connection| बिहार की वर्तमान एनडीए वाली नीतीश सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में 826 करोड़ के 350 ठेकों को रद कर दिया है, जो राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए पिछली (Bihar govt. cancelled 350 contracts) राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के दौरान दिए  गए थे।

Bihar Government Cancels Contracts| महागठबंधन शासन के दौरान पीएचईडी की ओर से कई ठेके दिए गए थे

राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन शासन के दौरान पीएचईडी की ओर से कई ठेके दिए गए थे। विभागीय जांच में पता चला कि 826 करोड़ रुपए के 350 ठेके देने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। ये ग्रामीण जल आपूर्ति से संबंधित थे, जिसमें हैंडपंप और मिनी जल आपूर्ति प्रणालियों की स्थापना शामिल थी।

Bihar Government Cancels Contracts| पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा, विभाग की जांच से पता चला है कि राज्य में पिछली राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के दौरान ग्रामीण जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़े 350 ठेकों (826 करोड़ रुपये के) के आवंटन में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। ये ठेके हैंडपंप, मिनी जलापूर्ति व्यवस्था आदि की स्थापना से संबंधित थे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मैंने हाल में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद इन ठेकों को रद करने का आदेश जारी किया गया।

यह भी पढ़ें:  Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

Bihar Government Cancels Contracts| राजद कोटे से मंत्रियों ललित यादव और रामानंद यादव के प्रभार वाले

मंत्री ने कहा, विभाग ने इन ठेकों से जुड़ी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भी राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी है, ताकि गहन जांच हो सके। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सत्ता संभालने के तुरंत बाद फरवरी 2024 में राजग सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव और पिछली महागठबंधन सरकार में राजद कोटे से उनके दो तत्कालीन मंत्रियों ललित यादव और रामानंद यादव के प्रभार वाले विभागों की ओर से लिए गए सभी निर्णयों की समीक्षा का आदेश दिया था।

Bihar Government Cancels Contracts| जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई

राज्य सरकार में पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विभाग ने गहन जांच के लिए प्रारंभिक जांच रिपोर्ट राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद हाल ही में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई। बाद में रद करने का आदेश जारी किया गया। कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य में पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान राजद नेता ललित यादव पीएचईडी मंत्री थे।

जरूर पढ़ें

मतदाता ध्यान दें! Darbhanga, Patna और Kosi समेत 5 क्षेत्रों में विधानसभा के अलावे एक और चुनाव की सरगर्मी तेज, सूची जारी

बिहार के पटना, दरभंगा, कोसी सहित 5 क्षेत्रों में एमएलसी चुनाव की तैयारी तेज...

BIHAR POLICE में चयनित युवक की दुर्गापूजा मेले में गोली मारकर हत्या, कहीं दोस्त तो कातिल नहीं…सस्पेंस!

जहानाबाद में दुर्गा पूजा मेला में युवक की गोली मारकर हत्या। परिजन दोस्तों पर...

₹4233 करोड़ से 663 पंचायत भवन, 1000 कन्या विवाह मंडपों की मिली सौगात…बुनियादी ढांचा, किसान कल्याण में ऐतिहासिक निवेश

पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ₹4233 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास...

RSS के 100 साल पूरे!: 100 रुपए के स्मारक सिक्के और डाक टिकट

पीएम मोदी ने RSS के 100 साल पूरे होने पर जारी किया स्मारक सिक्का...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें