पटना न्यूज़:
बिहार विधानसभा के सदन में उस वक़्त सबकी निगाहें एक माननीय सदस्य पर टिक गईं, जब वो अपनी शपथ के शब्द तक ठीक से नहीं पढ़ पा रही थीं. कई बार कोशिश की, हर बार जुबान लड़खड़ाई. आखिर में पास बैठीं एक और विधायक को मदद के लिए आगे आना पड़ा, जिसके बाद किसी तरह शपथ पूरी हो सकी.
शपथ ग्रहण के दौरान लड़खड़ाई जुबान
मामला 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के दौरान का है, जब नवनिर्वाचित सदस्य विधायक पद की शपथ ले रहे थे. इसी क्रम में जब नवादा से जनता दल (यूनाइटेड) की विधायक विभा देवी का नाम पुकारा गया, तो वह शपथ पढ़ने के लिए अपनी जगह पर खड़ी हुईं. लेकिन शपथ पत्र पढ़ते समय उनकी जुबान बार-बार लड़खड़ाने लगी. वह ‘सत्यनिष्ठा’ और ‘विधि द्वारा स्थापित’ जैसे शब्दों का सही से उच्चारण नहीं कर पा रही थीं और बार-बार अटक रही थीं. इस घटना ने सदन में मौजूद अन्य सदस्यों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया.
साथी विधायक ने की मदद, तब पूरी हुई शपथ
विभा देवी को कई प्रयासों के बाद भी जब शपथ पढ़ने में मुश्किल होती रही, तो उनके पास ही बैठीं एक अन्य विधायक मनोरमा देवी उनकी मदद के लिए आगे आईं. मनोरमा देवी ने धीरे-धीरे शपथ के शब्द दोहराए, जिन्हें सुनकर विभा देवी ने टूटे-फूटे शब्दों में अपनी शपथ पूरी की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बाद में चर्चा का विषय बन गया. सदन की कार्यवाही के दौरान इस तरह की घटना ने कई लोगों को हैरान कर दिया.
कौन हैं JDU विधायक विभा देवी?
आपको बता दें कि विभा देवी नवादा विधानसभा क्षेत्र से जदयू की विधायक हैं. वह इलाके के एक बाहुबली नेता की पत्नी हैं. 18वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी. यह सदन में उनका पहला कार्यकाल है, और अपने कार्यकाल के पहले ही दिन शपथ ग्रहण के दौरान हुई इस चूक की वजह से वह सुर्खियों में आ गईं.








