बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है। इस बीच लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) Lok Jan Shakti Party (Ram Vilas) के अध्यक्ष चिराग पासवान ( LJP President Chirag Paswan) ने चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर तस्वीर साफ की है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
चिराग ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन (LJP Alliance) नहीं करेगी। वहीं चिराग ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और ‘महागठबंधन’ में चल रही अंदरूनी कलह पर भी हमला बोला। सीट शेयरिंग को लेकर तंज कसा।

इधर, बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार की 24 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास पासवान ने भी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। तत्काल 24 में से 5 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की दी है।
जानकारी के अनुसार, लोजपा रामविलास के बिहार ससंदीय बोर्ड के प्रधान महासचिव मयंक मौली ने विधान परिषद चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार गया-जहानाबाद-अरवल सीट से सत्येन्द्र शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.वहीं नालंदा से नरेश प्रसाद सिंह,रोहतास-कैमूर से रविशंकर पासवान,दरभंगा से विपिन पाठक एवं सहरसा-मधेपुरा-सुपौल सीट के लिए गंगा सागर कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। बाकी उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
चिराग पासवान ने कहा, एक बात स्पष्ट है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। विधानसभा चुनाव 2020 की तर्ज पर हमने फैसला किया है कि हम विधान परिषद का चुनाव अकेले लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “हम ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जिनमें से कई नामों को हमने अंतिम रूप दे दिया है और चुनाव की अधिसूचना आने के तुरंत बाद घोषित कर दिया है।
You must be logged in to post a comment.