बिहार में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Corporation Election) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग वोटिंग लिस्ट और पोलिंग बूथों का निर्धारण करने में जुटा है। 29 अगस्त तक पोलिंग बूथों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसके साथ ही, बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव-2022 की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के गठन और अपडेटेड मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि घोषित कर दी है।
बिहार में नगर निकाय का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन किन्हीं वजहों से चुनाव नहीं कराया जा सका। अब चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। मतदान केंद्र के गठन से लेकर मतदाता सूची को अपडेट करने तक की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 18 जुलाई तक वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की संख्या को ऑनलाइन अपडेट कर दिया जाएगा। उनके आधार पर बूथों को चिह्नित किया जाएगा। 19 जुलाई को आयोग बूथों की लिस्ट प्रकाशित करेगा। फिर इसपर आपत्तियां मांगी जाएंगी। 6 अगस्त तक आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्र के गठन और मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि की घोषणा कर दी है। मतदान केंद्र का गठन और सूची का प्रकाशन 29 अगस्त को होगा। बूथों को चिन्हित करने और मतदाताओं की संख्या को सॉफ्टवेयर में इंट्री करने का काम 9 जुलाई से 18 जुलाई के बीच होगा।
इस पर किसी भी प्रकार का दावा या आपत्ति 19 जुलाई से 1 अगस्त के बीच किया जाएगा। अंतिम रूप से मतदान केंद्रों की अनुमोदित सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चौथे चरण में 9 नगर निकायों के वाद परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन 19 जुलाई को किया जाएगा। पटना को छोड़कर प्रथम चरण के शेष जिलों के मतदाता सूची का प्रकाशन 9 जुलाई को किया जाएगा।
इसके बाद 14 अगस्त तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर बूथों की अपडेटेड सूची और वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद फिर से मतदान केंद्रों का अनुमोदन किया जाएगा। आखिर में 29 अगस्त को पोलिंग बूथों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक एक बूथ पर करीब 1000 मतदाता वोट देंगे। एक जगह पर रहने वाले वोटर्स के एक ही बूथ पर वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी।