back to top
14 जुलाई, 2024
spot_img

Bihar News: अभियंता दिवस पर बेरोजगार इंजीनियरों ने निकाली भड़ास, JDU कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन, गेट बंद होने के बाद पहुंचे RJD कार्यालय, जगदानंद सिंह ने दिखाई दरियादिली, तेजस्वी यादव भी पहुंचे

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना। अभियंता दिवस के दिन बुधवार को बेरोजगार इंजीनियरों ने जिंदाबाद-मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। युवा इंजीनियरों ने सड़क पर उतरकर बहाली के लिए पहले प्रदेश जदयू कार्यालय के सामने नारेबाजी की।

 

-शीत सत्र में भी विधानसभा में मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन

जब कार्यालय का गेट बंद कर दिया तो सभी बारिश में भीगते हुए राजद कार्यालय पहुंच गए। सबसे पहले सभी बेरोजगार अभियंता बारिश के बीच जदयू कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

बेरोजगार अभियंता जिस वक्त पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, उस समय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) पार्टी दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। हालांकि मंत्री से इन प्रदर्शनकारियों की मुलाकात नहीं हो पाई।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेरोजगार अभियंतों से तो नहीं मिले

लेकिन दावा जरूर किया कि बिहार सरकार का काम बोलता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको आंदोलन करने का हक है. जहां तक रोजगार की बात है तो हम लोग रोजगार के लिए कई स्तर पर काम कर रहे हैं. साढ़े 10 लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं

प्रदर्शन देख उनके सामने ही कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया और एहतियातन पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस द्वारा वहां से हटाए जाने के बाद बारिश में ही सभी राजद कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय के बाहर पहुंचकर तेजस्वी यादव जिंदाबाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

मंत्री ने कहा कि लगातार रिक्तियां निकल रही हैं, जिन्हें रोजगार चाहिए वे आवेदन करें. प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लें, नौकरी जरूर मिलेगी।

श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार हर तरह से आत्मनिर्भर हो रहा है. ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र तमाम जगहों पर रोजगार सृजन किया जा रहा है। सरकार हर क्षेत्र के लिए नौकरी और रोजगार के लिए पहल कर रही है. अगर किसी को नौकरी चाहिए तो उन्हें आवेदन देना चाहिए, फॉर्म भरना चाहिए और एग्जाम देकर आगे बढ़ना चाहिए।

वहीं, अभियंताओं के नारेबाजी के कारण जेडीयू कार्यालय का दोनों गेट बंद कर दिया गया था, जिस वजह से अभियंताओं के कार्यालय से जाने के बाद ही मंत्री बाहर निकल पाए.

नारेबाजी सुनकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बाहर आए और सभी अभियंताओं को कार्यालय के अंदर ले गए। जगदानंद ने सभी अभियंताओं को बारिश से बचने की जगह दी और उन्हें हॉल में बिठाया। इसके बाद आराम से उनसे बातचीत की और आश्वासन दिय कि उनकी मांगों पर हम जल्द से जल्द विचार करेंगे और मुख्यमंत्री से इसपर बात करेंगे।

इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राजद कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने भी युवाओं की समस्याएं सुनीं। तेजस्वी ने कहा कि हमारा तो मुद्दा ही चुनाव के वक्त यही था, लेकिन हम फिर भी सरकार से सवाल करेंगे और पूछेंगे जूनियर इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर क्या और क्यों प्रदर्शन कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने उनको आश्वासन दिया कि हम सरकार को पत्र लिखेंगे। जब शीतकालीन सत्र चलेगा उस वक्त भी इस मुद्दे को उठाएंगे।

जरूर पढ़ें

6 बच्चों की मां की दर्दनाक मौत! Darbhaga के बिरौल में प्रसव के बाद मौत

6 बच्चों की मां की मौत ने मचा दी हलचल! डिलीवरी के बाद रास्ते...

Darbhanga SSP Jagunath Reddy उतरे सड़क पर, अवैध शराब, हथियार, ड्रग्स की तस्करी पर बड़ा वार –

दरभंगा, देशज टाइम्स (DeshajTimes)। जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए...

Darbhanga में पानी संकट का चुटकी में निदान…DM Kaushal Kumar का हाई अलर्ट, 24 घंटे में टूटे चापाकलों की मरम्मत और टैंकर से पानी!

दरभंगा में जल संकट पर प्रशासन एक्शन में! डीएम कौशल कुमार ने दिए सख्त...

जाले रतनपुर सहलेश स्थान के पास भीषण हादसा, ऑटो-बाइक की टक्कर! दो युवकों की हालत नाजुक

Key Highlights):रविवार शाम जाले में मौत से जंग लड़ते दिखे दो युवक –अर्जुन और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें