PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चल रही नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की अहम बैठक खत्म हो गई है। बिहार (Bihar) कैबिनेट की बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
नीतीश कैबिनेट ने आज कुल 6 एजेंटों पर मुहर लगाई है। मंत्री परिषद् की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें गृहविभाग, निर्वाचन विभाग, परिवहन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय और संसदीय कार्य विभाग से जुड़े एजेंडों पर मुहर लगी है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निशमन कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण और अग्नि प्रशिक्षण संस्थान के विकास के लिए पटना जिला के बिहटा में स्थित अग्नि प्रशिक्षण संस्थान को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए 8 लाख 25 हजार रुपये की लागत दर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को परामर्शी के रूप में नामांकन करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।
इसके अलावा पटना के बहादुरपुर थाना के भवन निर्माण के लिए बाजार समिति की प्रस्तावित 50 डिसमिल जमीन और पूर्वी चम्पारण जिला में पिपराकोठी थाना के भवन निर्माण के लिए कृषि फार्म 70 डिसमिल जमीन के हस्तांतरण करने के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लगी है। साथ ही सरकार ने बिहार मोटरवाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-5 की उपधारा-1 के अंतगर्त गाड़ियों के टैक्स को नियम के मुताबिक अंतःस्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निशमन कर्मियों पदाधिकारियों को प्रशिक्षण एवं अग्नि प्रशिक्षण संस्थान के विकास के लिए आठ लाख पचीस हजार रुपये की स्वीकृति की गई है। कृषि विभाग की जमीन थानों को सौंपी जाएगी। पटना जिला अंतर्गत बहादुरपुर थाना और पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी थाना के भवन निर्माण के लिए कृषि फ़ार्म की ली जाएगी। इसके लिए मंत्री परिषद् से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।
साथ ही सरकार ने बिहार मोटरवाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-5 की उपधारा-1 के अंतगर्त गाड़ियों के टैक्स को नियम के मुताबिक अंतःस्थापित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के सलाहकार की नियुक्ति के लिए भी मुहर लग गई है।
You must be logged in to post a comment.