बिहारशरीफ से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां नालंदा जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डियावां गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इसमें दो की मौत हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीया गांव निवासी अनिल रावत और चमोली रावत के बीच नाली को लेकर वर्षों से विवाद चला रहा था। शनिवार की सुबह नाली में पानी के गिराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मामला मारपीट से गोलीबारी तक पहुंच गया।
इसमें अनिल रावत की पत्नी लक्ष्मी देवी के सिर में गोली लगी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके अलावा चंद्र रावत की सिर में गोली लगी। उसे जख्मी हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और मुआवजा देने का आश्वासन दिया।