पटना न्यूज़: बिहार के उन 27 हजार से ज़्यादा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है, जिन्हें दूसरे जिलों में ट्रांसफर तो मिल गया, लेकिन मनपसंद स्कूल का इंतज़ार था. अब उनका ये इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि शिक्षा विभाग ने पोस्टिंग का नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है.
बिहार में अंतर-जिला तबादले के तहत दूसरे जिलों में भेजे गए 27,171 शिक्षकों को जल्द ही उनके पसंदीदा स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों से उनके पसंदीदा प्रखंडों का विकल्प मांगने का फैसला किया है. यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी, जिससे शिक्षकों को अपनी सुविधा के अनुसार स्कूल चुनने में आसानी होगी.
कैसे होगी पूरी प्रक्रिया?
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, सभी संबंधित शिक्षकों को अपनी पसंद के पांच प्रखंडों (ब्लॉक) का विकल्प देना होगा. विभाग इन विकल्पों के आधार पर ही स्कूलों का आवंटन करेगा. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे. शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्पों को प्राथमिकता के आधार पर বিবেচনা किया जाएगा.
शिक्षकों को मिली बड़ी राहत
विभाग के इस कदम से उन हजारों शिक्षकों ने राहत की सांस ली है, जो लंबे समय से अपने घर और परिवार से दूर दूसरे जिलों में पदस्थापित थे और स्कूल आवंटन का इंतजार कर रहे थे. अंतर-जिला तबादला होने के बाद भी स्कूल का आवंटन न होने से शिक्षकों में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी. अब पसंदीदा ब्लॉक का विकल्प मिलने से उन्हें अपने घर के नजदीक या सुविधाजनक स्थान पर पोस्टिंग मिलने की उम्मीद जगी है.

