पटना। बिहार पुलिस सेवा के पांच डीएसपी का तबादला गृह विभाग ने किया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार जिन पांच डीएसपी का तबादला किया गया है उनमें मुकेश कुमार संबरिया,महेंद्र कुमार बसन्त्री,सुबोध कुमार चौधरी,संजय कुमार सुमन,राजू कुमार सिंह शामिल हैं।
मुकेश कुमार संबरिया को एसटीएफ का एएसपी बनाया गया है। महेंद्र कुमार बसन्त्री को एएसपी पीएचक्यू बनाया गया है। सुबोध कुमार चौधरी को बीएमपी18 डुमरांव का डीएसपी, संजय कुमार सुमन को बीएमपी 19 बेगूसराय का डीएसपी और राजू कुमार सिंह कोडीएसपी रक्षित पटना बनाया गया है ।