Bijendra Yadav: कभी थे खास, अब…विजेंद्र यादव ने कहा, मैं JDU में नहीं हूं…। बिहार की पॉलिटिक्स किस तरफ (Bijendra Yadav Vijendra Yadav said, I am not in JDU) निकल पड़ी है। इसे सीधे तौर पर विजेंद्र यादव की भाषा से समझिए।
क्या! बिहार में एक और शरद यादव का आज खुलेआम उदय हो गया
जहां, बिहार में एक और (Bijendra Yadav।DeshajTimes.Com) शरद यादव का आज खुलेआम उदय हो गया। जहां, आखिर जदयू की महती बैठक जो पटना में चल रही है उसमें विजेंद्र यादव क्यों नहीं हैं, वह क्यों नाराज हैं? इसका जवाब विजेंद्र यादव ने आकर जो दिया, वह सियासत के मिजाज की स्पष्ट तस्वीर है कि मैं जदयू में नहीं हूं।
नाराजगी की खबर से बिहार चकमा खा चुका है।
खीझ और कुंठा में दिया गया यह जवाब आखिर जदयू और नीतीश कुमार के गले के भीतर कहां तक उतरेगी। यह बहुत कम समय में पता चल जाएगा। जहां, मंत्री विजेंद्र यादव की नाराजगी की खबर से बिहार चकमा खा चुका है। पोस्टर में फोटो नहीं, मंत्री जी नाराज हैं।
पटना में जदयू की बैठक चल रही है। इस बैठक में
जानकारी के अनुसार, पटना में जदयू की बैठक चल रही है। इस बैठक में जदयू के तमाम बड़े नेता समेत मंत्री मौजूद हैं, लेकिन विजेंद्र यादव की इस बैठक से गुमशुदगी की खबर ने सबको हैरत में जब डाला तो जवाब देने स्वंय विजेंद्र यादव सामने आए। कहा, मैं जदयू में नहीं हूं।
सीधे 2017 में पहुंच गए। जब नीतीश की एनडीए में वापसी हुई
राजनीतिक पंडित पूरे मसले को लेकर सीधे 2017 में पहुंच गए। जब नीतीश की एनडीए में वापसी हुई। शरद यादव बिदक गए। राजद के हिस्से में दिखने लगे। पार्टी से उनका अलगाव का वह दौर क्या वर्तमान में विजेंद्र यादव के साथ वापसी को तैयार है।
पार्टी में कोई नाराज नहीं है। सबकुछ ठीक ठाक।
मगर, डैमेज कंट्रोल करने उतरे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह तो साफ कह दिया ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी में कोई नाराज नहीं है। सबकुछ ठीक ठाक।