Bihar News| Patna News| BJP नेता के बेटे का अपहरण…फोन पर कहा, मां मुझे बचा लो ये लोग मार डालेंगे…| बिहार में लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर बेगूसराय में बीजेपी नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने अपहरण के बाद उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया। फिर शव को गंगा नदी किनारे फेंक (BJP leader’s son kidnapped in Patna) दिया था। जहां, शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सह पूर्व सैनिक कौशल कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार का शव मिलते ही पूरा बिहार हिल गया था। अब ताजा मामला, दानापुर का है जहां, भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के पुत्र का अपहरण कर लिया गया है।
Bihar News| Patna News| भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के पुत्र आशु का अपहरण
जानकारी के अनुसार,पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के पुत्र आशु का अपहरण हो गया है। वह 21 जून को घर से सीवान के दरौंदा में बी फार्मा की परीक्षा देने गया था। परीक्षा के बाद वह वापस नहीं लौटा। अब उसका फोन आया है। फोन पर आशु कह रहा है, मुझे मार देंगे, बचा लो…। इस फोन और अपहरण की वारदात के बाद पूरा परिवार ही नहीं, भाजपा सकते में है।
Bihar News| Patna News| दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बीबीगंज मोड़ के पास सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग
जानकारी के अनुसार, अपहरण की खबर मिलते ही दानापुर की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा नेता व समर्थकों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बीबीगंज मोड़ के पास सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वह सारण बी फॉर्मा की परीक्षा देने गया था। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसका कॉल आया। उसने अपनी मां से कहा कि मेरा अपहरण हो गया है। मुझे बचा लो वरना ये लोग मार देंगे।
Bihar News| Patna News| आशु ने अपने मां के मोबाइल पर फोन कर खुद के अपहरण की सूचना दी
जानकारी के अनुसार, जब उसकी सीवान से कोई खोज खबर नहीं आई। तो परिजन उसकी दरियाफ्त करने लगे। इसके बाद 22 जून की देर शाम आशु ने अपने मां के मोबाइल पर फोन कर खुद के अपहरण की सूचना दी। रविवार सुबह आशु के पिता ने शाहपुर थाने में बेटे के अपहरण को लेकर आवेदन दिया है।
Bihar News| Patna News| सड़क जाम कर विरोध कर रहे लोग आशु की सकुशल वापसी की मांग कर रहे
पुलिस को दिए आवेदन में परिजनों ने कहा है कि बातचीत में उसने दानापुर थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल स्थित पांचूचक के किसी अपार्टमेंट में रखने की बात कही थी। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सड़क जाम कर विरोध कर रहे लोग आशु की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं।अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।