गजब का अपना बिहार: लापता हो गया बिहार से 99 थाना, नहीं ढूंढ पा रही सरकार, पुलिस महकमा परेशान हैं जी हां, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को यह मामला उठा।
बिहार के 99 थाना और ओपी के गायब होने का मामला भाजपा विधायक ने उठाया। भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि मेरा सवाल आज भले ही नहीं आया है, लेकिन ऑनलाइन जवाब आया है। इसमें सरकार ने लापता थाना की जांच करने की बात मानी है। अगर सरकार जल्द उन थानों को नहीं खोजेगी तो फिर सदन में सवाल उठाएंगे।
बिहार में 99 थाना और ओपी गायब ( 99 Police Station Missing In Bihar ) हो गए हैं। है न अजब मामला। बताइये जब थाना ही गायब हो जाए तो सिस्टम पर तो सवाल उठेंगे ही। सवाल बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने उठाया। बीजेपी विधायक ने सदन के पटल पर इस मुद्दे को रखा। उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब ऑनलाइन आया है।
62 थाना और 27 ओपी लापता
उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन थानों को नहीं खोजेगी, तो सदन में सवाल उठाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में 62 थाना और 27 ओपी का नोटिफिकेशन पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल रहा है। यही नहीं, थानों में CCTV लगाने वाली कंपनी को भी उक्त थाना और ओपी नहीं मिल रहा है।
जायसवाल ने 99 थानों को खोजने के लिए गृह विभाग से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार के 62 थाने और 27 ओपी का नोटिफिकेशन पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल रहा है। थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली कंपनी टीएएसएल को भी उक्त थाना, ओपी नहीं मिल रहा है।
इसमें पूर्वी चंपारण जिले के गाड़िया बाजार, जमुनिया, गीतवा, नवाब रामपुर, खजुरिया नारायण चौक लखौर, सहित राजधानी पटना जिले के इमामगंज, मुसल्लहपुर, चित्रगुप्त नगर सहित 99 ओपी और थाना लापता सूची में शामिल हैं। इन्हें खोजने में राज्य पुलिस मुख्यालय असफल है।