back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

JP Nadda पटना में, भव्य रोड शो, स्वागत के दौरान मंच पर भिड़े बीजेपी नेता, जमकर मारपीट, रोड शो में लगे जमके नारे

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेश संजय जायसवाल ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। उनके साथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, रितु राज सिन्हा समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे।

बताया गया है कि पटना एयरपोर्ट से जेपी नड्डा का काफिला पटना हाई कोर्ट की ओर रवाना हुआ। वहां से भाजपा अध्यक्ष रोड शो की शुरुआत करते आगे बढ़े। ये रोड शो पटना के गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक चला। इस बीच वह पटना हाई कोर्ट के पास बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद काफिला गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक बढ़ा। अन्य कार्यक्रमों के बाद आज शाम वह संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे। इसका समापन रविवार को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। पढ़िए पूरी खबर

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में शनिवार को मेगा रोड शो किया। बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने आए नड्डा ने पटना एयरपोर्ट से रोड शो के जरिए गांधी मैदान स्थित जेपी गोलबंर पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद हजारों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेपी नड्डा के काफिले के साथ चलने लगे। इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगने लगे।

यह भी पढ़ें:  Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद कुछ दूरी पर आकर जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रथ में सवार होकर वे जेपी गोलंबर के लिए निकल पड़े।JP Nadda पटना में, भव्य रोड शो, स्वागत के दौरान मंच पर भिड़े बीजेपी नेता, जमकर मारपीट, रोड शो में लगे जमके नारे नड्डा के स्वागत के लिए कई जगहों पर स्टेड और स्वागत द्वार लगाए गए। लोगों की ओर से पुष्पवर्षा की गई। रोड शो में जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन समेत बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।

बीजेपी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बिहार में शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रोड शो का आयोजन किया। जानकारों के मुताबिक बिहार में एक दशक में पहली बार बीजेपी का इतना भव्य आयोजन हो रहा है। ऐसे में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।JP Nadda पटना में, भव्य रोड शो, स्वागत के दौरान मंच पर भिड़े बीजेपी नेता, जमकर मारपीट, रोड शो में लगे जमके नारेइससे पहले ही, पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर दिखने लगी। वहीं जेपी नड्डा के स्वागत समारोह के लिए बनाए गए मंच को लेकर दानापुर पूर्व विधायिका और बीजेपी नेता जीवन कुमार के कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए। दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। हालांकि बाद में मामला शांत करा दिया गया।

कल रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए देश भर के 700 से भी अधिक प्रतिनिधि आ रहे हैं। इधर, पटना में पहले से ही इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से खास तैयारी की गई है। पूरा शहर पोस्टर से पटा है।

यह भी पढ़ें:  Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

आज के कार्यक्रम की बात करें तो रोड शो के बाद जेपी नड्डा दिन में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मौर्या होटल में आयोजित ग्राम संसद का भी 1.45 बजे उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 3.30 बजे नड्डा का आगमन ज्ञान भवन में होगा। जहां वह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. फिर 4.00 बजे संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें:  बिहार में 17 हजार शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, नई मॉनिटरिंग सिस्टम - यूथ क्लब और बच्चों का फीडबैक –दशहरा छुट्टी के बाद

JP Nadda पटना में, भव्य रोड शो, स्वागत के दौरान मंच पर भिड़े बीजेपी नेता, जमकर मारपीट, रोड शो में लगे जमके नारेमोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और विभिन्न राज्यों से इन मोर्चों के लगभग 750 कार्यसमिति के सदस्य इस सम्मेलन में भाग लेंगे। देर रात 8.30 बजे जेपी नड्डा मौर्या होटल में बिहार सरकार में बीजेपी के मंत्रियों से संवाद करेंगे। इसी जगह रात के 9.30 बजे प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

जरूर पढ़ें

24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी...

Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना। पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) अब केवल जानवरों को देखने...

Darbhanga में RAF की ‘चेतावनी ‘ दुर्गा पूजा पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, अल्फा 114 ए टीम ने लिया पंडालों...

दरभंगा | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के...

Darbhanga में भक्तों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी की बाइक — उड़न छू, जालेश्वरी मंदिर परिसर से गायब हुई ‘बुलेट’

जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें