बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय से होने वाला चुनाव चार अप्रैल को होगा। विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को नोटिफिकेशन के साथ उम्मीदवारों के नामांकन फाइल करने में सभी पार्टी जुटी है। इसबार विधान परिषद का चुनाव बेहद रोमांचक होने जा रहा है।
नामांकन की अंतिम तारीख 16 मार्च है और उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी 17 मार्च को की जाएगी। इसके साथ ही नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है। चुनाव का परिणाम 7 अप्रैल को आएगा। इस को देखते हुए जदयू के बाद अब बीजेपी (Bihar BJP) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची (names of candidates for bihar mlc elections) शुक्रवार को जारी कर दी है।
बिहार में 24 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को बीजेपी केंद्रीय कार्यालय की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची ‘बीजेपी बिहार’ के ट्विटर हैंडल पर भी दी है। ट्विटर हैंडल पर लिखा गया ‘भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी बिहार के विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। सभी प्रत्याशियों को बहुत सारी शुभकामनाएं। ट्विटर हैंडल पर पूरी लिस्ट की कॉपी जारी की गई है। इस लिस्ट पर राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के दस्तखत हैं।
औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, रोहतास-कैमूर से संतोष सिंह, सारण से धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीवान से मनोज कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, दरभंगा से सुनील चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं समस्तीपुर से डॉ. तरूण कुमार, बेगूसराय-खगड़िया से रजनीश कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से नूतन सिंह, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज से डॉ. दिलीप जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल बीजेपी के प्रत्याशी होंगे।
यह जानकारी बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया उप प्रमुख संजय मयूख (BJP National Media Deputy Chief Sanjay Mayukh) ने दी है। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने 2 मार्च को की थी।
You must be logged in to post a comment.