पटना में समस्तीपुर के भाई-बहन की लाश गाड़ी से बरामद! ट्यूशन पढ़ने गए दो मासूम कभी घर नहीं लौटे – पटना में कार से मिली भाई-बहन की लाश। 5 और 7 साल के मासूमों की लाश गाड़ी से बरामद, टीचर पर शक। पटना में दो मासूमों की दर्दनाक मौत! शव गाड़ी से मिले। मां ने ट्यूशन टीचर पर लगाया हत्या का आरोप@पटना-समस्तीपुर, देशज टाइम्स।
पटना में गाड़ी से भाई-बहन के शव बरामद, मां ने ट्यूशन टीचर पर लगाया हत्या का आरोप
पटना-समस्तीपुर, देशज टाइम्स। पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक गाड़ी से भाई-बहन के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान दीपक (5) और लक्ष्मी (7) के रूप में हुई है।
मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले थे दोनों भाई-बहन
परिवार समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव का रहने वाला है। बच्चों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद माता-पिता उन्हें गांव लेकर पहुंचे, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मां ने लगाया ट्यूशन टीचर पर हत्या का आरोप
मृतक बच्चों की मां किरण देवी ने आरोप लगाया है कि दोनों की हत्या उनकी ट्यूशन टीचर ममता ने की है। दोनों बच्चे शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे ट्यूशन पढ़ने गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। शाम 7 बजे दोनों के शव एक गाड़ी से बरामद हुए।
किरण देवी ने बताया कि बच्चों के शरीर पर जलने और मारपीट के निशान पाए गए हैं। उनका आरोप है कि टीचर ने दोनों को जिंदा जलाकर मार डाला और शव को कार में ठिकाने लगाने की कोशिश की।
पिता मजदूरी करते हैं, मां घरों में काम
पिता गणेश साह पटना में मजदूरी करते हैं, जबकि मां घरों में काम करती हैं। उनके तीन बच्चे थे, जिनमें से दो की हत्या हो गई। दोनों बच्चे नॉर्थ पटेल नगर स्थित पटना पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे और पिछले चार महीने से ममता नामक टीचर से ट्यूशन ले रहे थे।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि जब दोनों बच्चों को गाड़ी से निकाला गया, उस समय बच्ची की अभी भी सांसें चल रही थीं। शवों पर चोट और जलने के निशान मिले हैं। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किया गया है। पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है।
समस्तीपुर पुलिस का कहना है कि मामला पटना का है, इसलिए जांच वहीं की पुलिस कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों की हत्या क्यों और कैसे की गई।