BPSC TRE-3 Exam| खुशखबरी,आ गई BPSC TRE-3 परीक्षा की डेट। जहां, बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी Tre 3 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 की तारीख (BPSC TRE-3 exam date has arrived) तय हो गई है। पटना हाईकोर्ट ने 29 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) पर रोक लगा दी थी। मगर अब रास्ता बिल्कुल साफ है। वर्ग 1 से 5, वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के लिए 27 जून से 30 जून तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
BPSC TRE-3 Exam News| 1 से 5, वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के लिए 27 जून से 30 जून तक
जानकारी के अनुसार, वर्ग 1 से 5, वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के लिए 27 जून से 30 जून तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए,पहली से 5वीं क्लास-28,026 पद,छठी से आठवीं-19,057 पद,9वीं व 10वीं- 17,018 पद, 11वीं व 12वीं क्लास-22,373 पद के लिए बीपीएससी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। सभी जिलों को परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल करने के निर्देश दिए है। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 तीसरा चरण का परीक्षा कार्यक्रम फिलहाल घोषित करने में थोड़ा समय लग सकता है।
BPSC TRE-3 Exam News| पहले यह हुआ था, अब यह हुआ
पटना हाईकोर्ट ने 29 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) पर रोक लगा दी थी। री एग्जाम से पहले हाईकोर्ट ने गेस्ट फैकल्टी को अनुभव के आधार पर वेटेज नहीं देने को लेकर स्टे लगाया था। कोर्ट का कहना था कि गेस्ट टीचर और कॉन्ट्रैक्ट टीचर के कार्य समान हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है। यदि आप नियोजित शिक्षकों को कार्य अनुभव पर मार्क वेटेज देते हैं तो फिर गेस्ट टीचर को वेटेज क्यों नहीं दिया जा सकता है। हालांकि अब एग्जाम की तारीख आ गई है और बिहार के कुल 87,722 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा ली जाएगी।
BPSC TRE-3 Exam News| सभी डीएम को भेजा गया पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा (TRE-3.0) वर्ग 1-5, 6-8, 9-10 एवं 11-12 की बाबत पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगुसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णियां, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज के जिला पदाधिकारियों को एक पत्र प्रेषित किया है। बीपीएससी ने सभी जिला पदाधिकारियों को विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा (TRE-3.0) का आयोजन की संशोधित तिथि 27 जून से 30 जून तक एकल पाली में निर्धारित की गयी है।
BPSC TRE-3 Exam News| यह भी मिला आदेश
वहीं यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि उक्त शिक्षण संस्थाओं में आधारभूत संरचनाओं जैसे बेंच-डेस्क, दिवाल घड़ी, प्रकाश, पानी, शौचालय इत्यादि की उपलब्धता एवं चाहरदीवारी युक्त एवं परीक्षा केंद्र पर सुगम आवागमन की सुविधा हो।