back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 28, 2025

पटना में बुलडोजर एक्शन पर बड़ा बवाल, सिलेंडर से लोगों ने किया ब्लास्ट, पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी चोटिल,

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

टना के राजीव नगर और नेपाली नगर में भारी बवाल हुआ है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने सिलेंडर में आग लगा दी। इससे जेसीबी बुलडोजर को पीछे हटाना पड़ा। मौके पर करीब दो हजार पुलिसवाले तैनात हैं।

- Advertisement -

बुलडोजर एक्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया। पत्थर लगने से पटना के सिटी एसपी अम्बरीश राहुल का माथा फट गया। उनके चेहरे पर भी चोट लगी है। इलाज के लिए उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया। पत्थरबाजी में महिला पुलिसकर्मी प्रिया कुमारी चौधरी भी घायल हुईं हैं।

- Advertisement -

राजीव नगर के 10 24 एकड़ में रह रहे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से 70 घरों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया था। साथ ही 20 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही गई थी। यह नोटिस सीओ ने जारी किया था जिसके बाद राजीव नगर के लोगों में काफी आक्रोश है।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Bihar BJP अध्यक्ष संजय सरावगी गए दिल्ली, यात्रा से बदलेगी बिहार में भाजपा के भविष्य की रूपरेखा!

नोटिस मिलने के बाद 23 मई को दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य अंचलाधिकारी पटना द्वारा निर्गत नोटिस का जवाब देने उनके कार्यालय में पहुंचें थे, जहां समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने सीओ को अपना पक्ष प्रस्तुत किया था। जिसे पढ़ने के बाद अंचलाधिकारी ने ने इस मामले में सात जून तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया था। पढ़िए पूरी खबर

पटना में बुलडोजर एक्शन हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। नेपाली नगर और राजीव नगर में जेसीबी के जरिए कई घर तोड़े जा रहे हैं। पुलिस और लोगों के बीच आमने-सामने का मुकाबला हुआ। लोगों ने पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले बरसाने शुरू कर दिए। इस बवाल में पटना सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हुए हैं।

राजीव नगर में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई। 70 अवैध मकानों को ध्‍वस्‍त करने के आदेश के बाद से पुलिस प्रशासन और स्‍थानीय लोग आमने- सामने आ गए। जहां प्रशासन की ओर से भारी संख्‍या में पुलिस और दंगारोधी बल को उतार दिया गया है, वहीं हाथों में ईंट-पत्‍थर के साथ स्‍थानीय लोग भी डट रहे।

यह भी पढ़ें:  जमुई में बिहार ट्रेन हादसा: देर रात मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात प्रभावित

राजीव नगर के 1024.52 एकड़ में रहने वाले लोगों ने आवास बोर्ड व जिला प्रशासन के विरोध में 24 मई मंगलवार की शाम में थाली, शंख बजाकर आक्रोश जताया था। जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने घर की छतों व गलियों में निकलकर आधे घंटे तक थाली बजाकर विरोध जताया था।  27 मई को नेपाली नगर के मनसापुरण हनुमान मंदिर परिसर से काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस निकाला गया था।

राजीव नगर आवास बोर्ड मामले में लोगों को आवास से हटाने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में 26 जून को गुस्साए लोग डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के सरकारी बंगले पांच देश रत्न मार्ग पहुंच कर धरने पर बैठ गए। 300 से ज्यादा लोग सुबह 9 से पहले ही डिप्टी सीएम के आवास के बाहर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें:  बिहार में 'फेक इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स' गिरोह का भंडाफोड़: तीन जालसाज गिरफ्तार!

स्‍थानीय लोगों की नाराजगी की वजह ये है कि जब मकानों को बनाया और इलाके को बसाया जा रहा था तब इलाके के सीओ और सरकारी कर्मचारी सोए हुए थे, जब मकान बन गए तो उन्‍हें हटाने के लिए प्रशासन की ओर बुलडोजर चलवाया जा रहा है।रविवार सुबह डेढ़ दर्जन जेसीबी मशीन के साथ प्रशासन की टीम राजीव नगर पहुंची थी। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि 1974 में प्रशासन की ओर से इस जमीन को अधिग्रहित करने का आदेश दिया गया था।

तत्‍कालीन सरकार ने गजट जारी कर ये जमीन हाउसिंग बोर्ड को दे दी थी। उस वक्‍त कांग्रेस की सरकार थी। इस जमीन के लिए किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। स्‍थानीय लोगों और किसानों का सवाल है कि जब जमीन का पैसा नहीं मिला तो जमीन सरकार की कैसे हुई।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Yash Toxic News: हुमा कुरैशी का ‘टॉक्सिक’ से फर्स्ट लुक आउट, काली ड्रेस में बिखेरा जलवा!

Yash Toxic: साउथ सिनेमा के रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार...

Toxic Movie: यश की ‘टॉक्सिक’ में हुमा कुरैशी का धांसू फर्स्ट लुक वायरल, फैंस हुए दीवाने!

Toxic Movie: 'KGF' स्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार फैंस बेसब्री से...

Gold Price: सोने की कीमतों ने छुआ नया रिकॉर्ड, जानिए क्या है आज का भाव

Gold Price: शेयर बाजार की उठा-पटक और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोने की...

Kieron Pollard का तूफान, दुबई कैपिटल्स को 8 विकेट से धोया: ILT20 2025 में MI एमिरेट्स की धाकड़ जीत

Kieron Pollard: क्रिकेट के मैदान में जब कैरेबियाई तूफान आता है, तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें