Jehanabad News: नेपाल से गया जा रही विदेशी सैलानियों से भरी बस पलटी, 8 बौद्ध भिक्षु जख्मी, तीन नाजुक| जहां, नेपाल से पटना होते हुए गया जा रही बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी बुधवार सुबह जहानाबाद कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के (Bus going from Nepal overturned in Jehanabad, eight Buddhist monks injured) समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हाइवा की टक्कर से टूरिस्ट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में आठ पर्यटक घायल हुए हैं।
घटना बुधवार सुबह एनएच-83 पर सलेमपुर गांव के पास हुई, जब पटना से बोधगया जा रही बस को एक हाइवा ने टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में घायल हुए तीन बौद्ध भिक्षुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
यह घटना की है। हादसे के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में तीन बौद्ध भिक्षुओं को गहरी चोट लगी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
इस मामले में कड़ौना के पुलिस अधिकारी नंद कुमार ने बताया कि हाइवा ने टूरिस्ट बस में टक्कर मारी है। इससे यह हादसा हुआ है। इस घटना में आठ यात्री घायल हैं जबकि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं। घटना के संबंध में टूरिस्ट गाइड शिव शंकर ने कहा कि बस में 23 बौद्ध भिक्षु नेपाल से वीजा रिन्यू कराने के बाद बोधगया लौट रहे थे।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायल विदेशी पर्यटकों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत जहानाबाद के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के पर्यटक शामिल हैं।