NEET Paper Leak Case| CBI का पहला Charge Sheet दाखिल| जहां सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में पहला (CBI files first charge sheet in NEET paper leak case) आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
NEET Paper Leak Case| एक अगस्त को पहला आरोप पत्र दायर
सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 एवं 109 के तहत 13 आरोपी व्यक्तियों यथा नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार एवं आयुष राज के विरुद्ध एक अगस्त को पहला आरोप पत्र दायर किया।
NEET Paper Leak Case| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज
जानकारी के अनुसार, यह मामला शुरू में शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन, पटना में पांच मई को दर्ज किया गया था। बाद में 23 जून को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपियों के विरुद्ध सबूत इकट्ठा करने के लिए सीबीआई ने उन्नत फोरेंसिक तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज, टॉवर लोकेशन विश्लेषण आदि का उपयोग किया है।
NEET Paper Leak Case| कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस,न्यायिक हिरासत में
सीबीआई अन्य आरोपियों,संदिग्धों के विरुद्ध एवं मामले के अन्य पहलुओं पर आगे की जांच जारी रखे हुए है। कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस,न्यायिक हिरासत में हैं। जैसे ही इन आरोपियों,संदिग्धों के विरुद्ध आगे की जांच पूरी हो जाएगी।
पूरक आरोप पत्र दायर किया,किए जाएंगे। सीबीआई ने इस मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं एवं 58 स्थानों पर तलाशी ली गई है। इस मामले में दिन प्रतिदिन आधार पर जांच जारी है।