back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 28, 2025

NEET-UG Paper Leak | CBI की तीसरी चार्जशीट दाखिल, अखबार के रिपोर्टर समेत 21 आरोपी

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

- Advertisement -

NEET-UG Paper Leak | CBI की तीसरी चार्जशीट दाखिल, अखबार के रिपोर्टर समेत 21 आरोपी| जहां नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने (CBI files third chargesheet in NEET-UG paper leak) तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। इसमें,ज मालुद्दीन उर्फ जमाल जो हजारीबाग के एक समाचार पत्र के रिपोर्टर हैं, समेत 21 लोगों को आरोपी बनाया है।

- Advertisement -

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस केस में जैसे-जैसे जांच का दायरा आगे बढ़ेगा कुछ और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 21 लोगों को आरोपित बनाया गया है। ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है।

सीबीआई ने अबतक तीन चार्जशीट दायर की है, जिसमें कुल 40 लोगों को आरोपित बनाया है। पहली चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपित बनाया गया था। दूसरे में 6 और तीसरे में 21 लोगों को आरोपित बनाया गया है। चार्जशीट में आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्य गायब होने का कारण) और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  मैनाटांड में खाद कालाबाजारी पर बड़ा एक्शन: दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित, सरफराज असगर ने संभाली कमान

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पांच मई की सुबह नीट के पेपर्स से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए थे। ट्रक एक कंट्रोल रूम में रखे गए थे। पेपर पहुंचने के तुरंत बाद स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में जाने की इजाजत दी थी।

इस मामले में 01 अगस्त को सीबीआई ने 13 आरोपितों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने 22 जून से इस मामले की जांच शुरू की थी। 26 जून को ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 3 को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने 20 सितम्बर को छह आरोपितों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी।

इसमें बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, एहसानुल हक (प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग़ और सिटी कोऑर्डिनेटर हजारीबाग), मो.इम्तियाज आलम (उप-प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक), जमालुद्दीन उर्फ जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह आरोपित हैं।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 5 मई की सुबह NEET के पेपर्स से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए थे। ट्रंक एक कंट्रोल रूम में रखे गए थे। पेपर पहुंचने के तुरंत बाद, स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में जाने की इजाजत दी थी।

यह भी पढ़ें:  बिहार टूरिज्म: नए साल पर सुकून और प्रकृति की तलाश? ये है आपका परफेक्ट डेस्टिनेशन!

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Bihar Politics: क्या बिहार में भाजपा बनाएगी अपना सीएम? RLM विधायकों के पाला बदलने से मचा हड़कंप!

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों कुछ ऐसा हो रहा है, जैसे...

बिहार की राजनीति में भूचाल: क्या भाजपा बनाएगी अपना मुख्यमंत्री? RLM विधायकों की बगावत के मायने

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों पारा भले ही नीचे हो, लेकिन...

जनवरी 2026 से महंगी होगी Renault Kwid सहित रेनॉल्ट की ये गाड़ियां, अभी उठाएं मौके का फायदा

Renault Kwid: अगर आप एक नई और किफायती कार खरीदने का मन बना रहे...

Bihar B.Tech Results: इतिहास रचतीं बेटियां! बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के नतीजों में छात्राओं का दबदबा

Bihar B.Tech Results: शिक्षा का क्षितिज अब सिर्फ पुरुषों के नाम नहीं रहा, बेटियां...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें