back to top
29 अक्टूबर, 2024
spot_img

NEET-UG Paper Leak | CBI की तीसरी चार्जशीट दाखिल, अखबार के रिपोर्टर समेत 21 आरोपी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

NEET-UG Paper Leak | CBI की तीसरी चार्जशीट दाखिल, अखबार के रिपोर्टर समेत 21 आरोपी| जहां नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने (CBI files third chargesheet in NEET-UG paper leak) तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। इसमें,ज मालुद्दीन उर्फ जमाल जो हजारीबाग के एक समाचार पत्र के रिपोर्टर हैं, समेत 21 लोगों को आरोपी बनाया है।

जानकारी के अनुसार, NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस केस में जैसे-जैसे जांच का दायरा आगे बढ़ेगा कुछ और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 21 लोगों को आरोपित बनाया गया है। ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है।

सीबीआई ने अबतक तीन चार्जशीट दायर की है, जिसमें कुल 40 लोगों को आरोपित बनाया है। पहली चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपित बनाया गया था। दूसरे में 6 और तीसरे में 21 लोगों को आरोपित बनाया गया है। चार्जशीट में आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्य गायब होने का कारण) और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) लगाए गए हैं।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पांच मई की सुबह नीट के पेपर्स से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए थे। ट्रक एक कंट्रोल रूम में रखे गए थे। पेपर पहुंचने के तुरंत बाद स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में जाने की इजाजत दी थी।

इस मामले में 01 अगस्त को सीबीआई ने 13 आरोपितों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने 22 जून से इस मामले की जांच शुरू की थी। 26 जून को ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 3 को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने 20 सितम्बर को छह आरोपितों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी।

इसमें बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, एहसानुल हक (प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग़ और सिटी कोऑर्डिनेटर हजारीबाग), मो.इम्तियाज आलम (उप-प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक), जमालुद्दीन उर्फ जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह आरोपित हैं।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 5 मई की सुबह NEET के पेपर्स से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए थे। ट्रंक एक कंट्रोल रूम में रखे गए थे। पेपर पहुंचने के तुरंत बाद, स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में जाने की इजाजत दी थी।

जरूर पढ़ें

Indian Railways का यात्रियों को तोहफा — कैंसिलेशन फीस और नई टिकट की झंझट खत्म — जानिए

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव...

Darbhanga Rahul Murder Case: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्वर्ण व्यवसायी के हत्या के आरोप में बदमाश गिरफ्तार

प्रभाष रंजन, दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में हुए चर्चित स्वर्ण व्यवसाई...

Darbhanga में दोहरी त्रासदी — बांस-खप्पर से बने घर में लगी भीषण आग; उधर बाइक की ठोकर से महिला समेत 2 गंभीर घायल

जाले। जोगियारा वार्ड संख्या 8 निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र कृष्ण नंदन सिंह...

Darbhanga @ जाले महावीरी झंडा जुलूस — आज इन 7 गांवों में सुबह 8 बजे से बत्ती रहेगी गुल!

जाले | आज दोघरा, लतराहा, नगरडीह और सौरिया में आयोजित महावीरी झंडा जुलूस एवं...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें