Patna News: अचानक JP International Airport पहुंचे CM Nitish, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट (CM Nitish suddenly reached JP International Airport) को देखा, कह दी मन की बात।
Bihar News:Patna News: ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। यहां अपने ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। साथ ही कई निर्देश और जल्द निर्माण कराने की बात कही।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, पटना के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों से विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप-मुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी, उप-मुख्यमंत्री श्री @VijayKrSinhaBih… pic.twitter.com/I2F5ql8uVA
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 4, 2024
अधिकारियों को बचे कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही एयरपोर्ट नए लुक और विस्तार के साथ आगे बढ़ेगा।
Bihar News:Patna News: पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण
के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरूरी कार्य हैं वो किये जा रहे हैं।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 4, 2024
Bihar News:Patna News: जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें। राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। हवाई अड्डा परिसर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें।
Bihar News:Patna News: दोनों डिप्टी सीएम,मंत्री थे साथ
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जितनी जल्दी हो सके, इस काम को पूरा किया जाए। मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।