back to top
21 जुलाई, 2024
spot_img

तेजस्वी पत्नी राजश्री के साथ लौटे पटना, आते ही नीतीश पर तंज, कहा-CM कह रहे शराब पीने से होता है एड्स…पहले सरकार को सुधार लेते

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरीके से शराबबंदी को लेकर बयान दे रहे हैं वह पूरी तरह से हास्यास्पद है।

 

तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जो ज्ञान मुख्यमंत्री ने दिया वह हास्यास्पद है।सीएम नीतीश कह रहे हैं कि शराब पीने से एड्स होता है। इससे हम सब समझ सकते हैं कि किस तरीके से वे घिरे हुए हैं। इसलिए अजीब-गजीब बयान दे रहे हैं।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Yatra) को लेकर उन्हें घेरा। राजद नेता (RLD Leader) ने कहा कि समाज में क्या-क्या बुराइयां हैं, सभी जानते हैं, लेकिन सरकार में जो कमियां हैं, उसे कौन दूर करेगा।

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के शराबबंदी को लेकर दिए जा रहे बयानों को भी हास्यास्पद बताया। दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जो ज्ञान मुख्यमंत्री ने दिया वह हास्यास्पद है। तेजस्वी ने कहा, मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि शराब पीने से एड्स होता है। कितना उटपटांग बयान दे रहे हैं। शराबबंदी की जिम्मेदारी पुलिस की है। लेकिन विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलती हैं, फिर भी किसी पर कार्रवाई नहीं होती।

तेजस्वी यादव ने कहा कि शराब रोकने की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस महकमे की है। पुलिस महकमा सीएम नीतीश के अंतर्गत आता है, फिर भी बिहार विधान सभा में शराब की बोतलें बरामद हुई है। बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है।

समाज सुधार अभियान यात्रा पर निशाना

इसके सथ ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार की समाजसुधार अभियान यात्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि समाज सुधार से पहले मुख्यमंत्री को सरकार को सुधारना चाहिए। समाज में अच्छा क्या है, बुरा क्या है, सभी जानते हैं. दहेज हो या शराब हो, इसके बारे में सभी जानते हैं। पहले सती प्रथा थी, वह भी बैन हुई।

सीएम के समाज सुधार अभियान पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि पहले सरकार को सुधार लेते। समाज में सीएम नीतीश को कौन सी बुराइयां नजर आ रही हैं। सीएम नीतीश ये पहले व्यक्ति नहीं है।

अच्छा क्या है और बुरा क्या है, ये सब लोग जानते हैं। चोरी करना, शराब पीना, नशा करना बुरा काम है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को पूरी तरीके से नकार दिया है। तभी वह तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज ही पत्नी राजश्री के साथ पटना लौटे हैं।

तेजस्वी ने सीएम से पूछे सवाल

सरकार में जिस तरह कि कमियां हैं और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जिस तरह से फैला हुआ है। उसको कौन ठीक करेगा? भ्रष्टाचार और गरीबी कौन मिटाएगा? बिहार सबसे पिछले पायदान पर है, इससे बाहर कौन निकालेगा? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन दिलाएगा?’ तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को इन मुद्दों पर बोलनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि बेरोजरागी का क्या होगा। इसके साथ ही तेजस्वी न तंज किया है नीतीश कुमार ने इतना काम किया कि उनकी पार्टी राज्य में तीसरे नंबर पर आ गई।

बता दें कि तेजस्वी यादव शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी के साथ क्रिसमस मनाने के लिए ससुराल दिल्ली गए हुए थे। जाने से पहले उन्होंने कहा था कि वह तीन चार दिनों में वापस लौट आएंगे। इसके बाद तेजस्वी यादव नए साल से पहले पत्नी संग बिहार लौट आए हैं।

जरूर पढ़ें

“जतिन को न्याय दो” – Darbhanga के केवटी में गूंजा कैंडल मार्च, ग्रामीणों ने उठाई CBI जांच की मांग

केवटी, दरभंगा। नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत...

Darbhanga से बड़ी ख़बर… स्कार्पियो से उठा ले गए, खेल भवन में कैद कर डंडों से पीटा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे...

Darbhanga में तेजे और शिवम ठाकुर पहुंचे सलाखों के पीछे, SC/ST एक्ट में बड़ी कार्रवाई, जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा)। पुलिस ने मारपीट कर जख्मी करने और हरिजन उत्पीड़न (SC/ST...

मन क्यों बहका रे बहका… अंगूरी का क्रेज, महाराष्ट्र की SUV, और बगीचे में…जानिए

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें