पटना, देशज टाइम्स | राजधानी पटना में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे में जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। राहत की बात यह है कि 17 मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो चुके हैं और किसी को अब तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। वर्तमान में 29 एक्टिव केस हैं।
इंटर्न डॉक्टर और ANM भी संक्रमित
नए मामलों में एनएमसीएच (NMCH) का एक इंटर्न डॉक्टर, बख्तियारपुर का एक नागरिक और एक निजी अस्पताल की ANM भी शामिल हैं। इन मामलों ने हेल्थकेयर सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री बोले – राज्य पूरी तरह तैयार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि
“बिहार सरकार पूरी तरह सतर्क है, कोविड की रोकथाम, जांच और उपचार के लिए व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। पहले भी बिहार ने कोविड प्रबंधन में मिसाल पेश की थी और इस बार भी सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”
देशभर में भी बढ़ रहे केस, सबसे अधिक मामले केरल में
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 391 नए केस आए हैं।एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है। सबसे अधिक मामले केरल (127 केस) से आए हैं, जहां 1,806 एक्टिव केस हैं। गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
4 लोगों की मौत, 5,484 मरीज अब तक हो चुके ठीक
पिछले 24 घंटे में 4 मौतें दर्ज की गई हैं – केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से। अब तक 5,484 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
पटना समेत पूरे देश में कोरोना वायरस
पटना समेत पूरे देश में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है। हालांकि बिहार सरकार पूरी तरह सतर्क है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी इंतज़ाम किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी और सामाजिक सतर्कता ही आने वाले दिनों में निर्णायक होगी।