पटना, देशज न्यूज। कोरोना को लेकर देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान किसी के आवागमन पर पाबंदी है, लेकिन पटना में वाहन चेंकिंग के दौरान एक ट्रक के अंदर छुपकर बैठे 20 लोग मिले।
खबरों के अनुसार पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र स्थित पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर मंगलवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक ट्रक के अंदर 20 लोग छुपकर बैठे पाए गए। इससे भी चौंंकाने वाली बात यह है कि सभी के हाथों पर होम क्वारंनटाइन की मुहर लगी थी।
इन पकड़े गए लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो इनलोगों ने बताया कि ये सभी कानपुर से अपने घर के लिए चले थे। पकड़े गए लोगों में से 5 लोग मधुबनी जिले के रहने वाले हैं।
जबकि 15 लोग कटिहार जिले के रहने वाले हैं। घर वापसी के दौरान कानपुर बॉर्डर पर पुलिस चेकिंंग के दौरान उनके हाथों पर होम क्वारंटाइन की मुहर लगायी गयी थी।
इस संबंध में बिक्रम थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि लोगों को पकड़े जाने के बाद तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई जिसके बाद अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंच उनकी जांच की। उसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद सभी को छोड़ दिया गया।