back to top
7 मई, 2024
spot_img

देश में @24 घंटे…कोरोना के 18,840 नए मरीज, बिहार में टूटा पिछले 5 महीनें का रिकार्ड, Bihar में घुसा ओमिक्रान से भी भयानक नया वैरिएंट, रांची में भी उफान@172 संक्रमित

spot_img
Advertisement
Advertisement

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 18,840 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,104 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 43 मरीजों की मौत हो गई।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्‍य में संक्रमण की नई लहर का अंदेशा प्रबल होने लगा है। पटना एम्‍स के डाक्‍टरों का कहना है कि इस बार संक्रमण की वजह कोई स हो सकता है। यह ओमिक्रॉन से भी ज्यादा भयानक साबित हो सकता है।

खासतौर पर राजधानी पटना ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है। बिहार समेत देश में कोरोना का फिर बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन का सब म्यूटेशन माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोरोना ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन हुआ है। जिस वजह से ओमिक्रॉन में सेकेंड जनरेशन के बदलाव देखने को मिले हैं। इसका सब वेरिएंट बी.2.275 ओमिक्रॉन की तुलना में ज्यादा संक्रामक हैं।

पटना एम्स के नोडल अधिकारी की मानें तो, जिस हिसाब से राजधानी पटना समेत कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इससे साफ होता है कि यह कोरोना का कोई नया वेरिएंट है। काफी हद तक इसके लक्षण ओमिक्रॉन जैसे हैं। हालांकि, अस्पताल में काफी कम लोगों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है।

यह ओमिक्रॉन का ही सेकेंड जनरेशन कोई सब वेरिएंट हो सकता है। हालांकि, ये  डॉक्टर ने ये भी कहा कि अभी तक प्रदेश में जिन संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई, उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में यह कहना कि इसके कारण ही संक्रमण बढ़ रहा है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं पटना एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. संजीन कुमार समेत दो वरिष्ठ डॉक्टरों के अनुसार, इस बार मरीजों में नए लक्षण भी देखे जा रहे हैं। इस बार कई मामले ऐसे भी आए जिनमें खुजली, खुजली की वजह से सूजन और पतले दस्त वाले रोगियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें:  Supercop IPS Shivdeep Lande...क्या Bihar में श्वेत क्रांति लाएंगें? देखें VIDEO

पटना में शुक्रवार को 164 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है। पटना में अभी कुल 1068 संक्रमित सक्रिय हैं। वहीं, पटना एम्स में वैशाली निवासी एक युवती की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, भागलपुर के मायागंज अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गयी।

पिछले चार दिनों से लगातार एक सौ से अधिक कोरोना के नए संक्रमित मिल रहे हैं। पटना में 38 दिनों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंची है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पीएमसीएच में हुई कोरोना जांच में छह नये संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच में हुई जांच में मिले संक्रमित बैरिया, बिहटा, पटना, मीठापुर, राजीव नगर इलाके से हैं। आईजीआईसी से संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच में 796 नये लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 19 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें से पटना से बाहर के 13 लोग हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के साथ ‘खेला’, अफसर कर रहे ‘बेड़ा-गर्क’, तन गए Revenue Minister Sanjay Saraogi, कहा-नाप देंगे

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 29 लाख 53 हजार 980 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.51 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 25 हजार 028 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.14 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 54 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 61 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

झारखंड में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, रांची में सबसे ज्यादा 172 संक्रमित मिले
झारखंड में हर दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। राज्य में कोरोना के 542 सक्रिय मामले में सबसे अधिक रांची में 172 केस सक्रिय है। शनिवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 58 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य के 12 जिले से कोरोना के 132 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बोकारो से दो, देवघर से 20, दुमका से चार, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से 19, गोड्डा से आठ, गुमला से चार, हजारीबाग से पांच, कोडरमा से चार,लातेहार से पांच, रामगढ़ से एक, रांची से 58 और सरायकेला से दो मरीज मिले हैं। राज्य में पांच हजार, 321 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:  Bihar को मिलेगा सैनिक स्कूल की तर्ज पर पहला पुलिस विद्यालय

देश में अबतक 198.65 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए गए
देश में अबतक 198 करोड़ 65 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 12 लाख 26 हजार टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 10.42 करोड़ खुराक मौजूद है।

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 137 नए मरीज मिले।
जबकि, 129 मरीज रिकवर हुए। राहत यह रही कि संक्रमण के कारण प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में 51, जोधपुर में 24, बीकानेर में 16, अजमेर में 9, अलवर व भीलवाड़ा में 7-7, उदयपुर में 6, श्रीगंगानगर में 5, चूरू में 4, बाड़मेर व नागौर में 2-2 तथा कोटा, सिरोही, टौंक व बांसवाड़ा में एक-एक नया मरीज मिला।

पिछले दिनों कोरोना से कुछ जिलों में हुई मौतों के बाद प्रदेशवासियों में संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई थी, लेकिन हाल के दिनों में संक्रमण से होने वाली मौतें थमने से राहत महसूस की जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 129 मरीज रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले 953 रह गए।

जरूर पढ़ें

Bihar Police में बड़ा खुलासा, SHO जितेन्द्र सहनी सस्पेंड, नशा तस्करों से सेटिंग का बड़ा खुलासा

Madhubani | मधुबनी जिला अंतर्गत हरलाखी थाना के थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी को नशीली दवाओं...

जानकी प्राकाट्य उत्सव पर श्री जानकी शरण का ‘अमृत तुल्य…’ उमड़ी माताओं की भक्ति, धन्य हुआ जयदेवपट्टी

जानकीमय जानकी प्राकाट्य उत्सव के अवसर पर जगत जननी सीता की मिथिला और उनकी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें