बिहार में कोरोना ने भयानक रूप ले लिया है। पटना के एम्स में कोरोना से कल तीन लोगों की मौत हो जाने के बीच ताजा मामला भागलपुर से आ रहा है जहां कई मरीजों के एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं, कई लोगों की मौत हो गई है। इसमें सुपौल की महिला रंभा देवी जिसकी उम्र 60 साल थी, मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह 30 और एक नव निहाल अहद जिसकी उम्र मात्र 3 महीने की थी, मौत कल ही हो गई। भागलपुर में 2 की मौत हुई है। पढ़िए पूरी खबर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में राज्य में कुल 106607 कोविड टेस्ट किए गए। रिपोर्ट में 460 नतीजे पाजीटिव पाए गए। पटना टॉप पर रहा। अररिया व सुपौल में 22-22, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में 20-20, गया में 19, सहरसा में 18, बेगूसराय में 14, सारण में 13, पूर्णिया में 12, मुंगेर व वैशाली में 9-9 संक्रमित मिले हैं। पटना में सक्रिय मामले 1360 हो गए हैं।
इस मामले में दूसरे पायदान पर भागलपुर है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या 211 है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 415 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालांकि एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक 12269 लोगों की मौत हो चुकी है।
भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो संक्रमितों की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसके साथ ही 27 जून से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। इधर जिले में मायागंज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर समेत 23 पॉजिटिव पाये गये।
शहर के मसाकचक की रहने वाली 95 वर्षीय महिला का करीब 20 दिन तक पटना में इलाज चला। बीते छह जुलाई को दोपहर बाद दो बजे इमरजेंसी में डॉ. अविलेश कुमार की यूनिट में उन्हें भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में हुई कोरोना जांच में वह कोरोना संक्रमित पायी गयीं। उन्हें मेडिसिन विभाग एचडीयू में भर्ती कराया गया। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी।
शनिवार को मिले संक्रमितों में छह शहरी क्षेत्र के तो नाथनगर प्रखंड में चार, कहलगांव में तीन, सुल्तानगंज एवं सन्हौला प्रखंड में दो-दो तो नवगछिया, नारायणपुर व जगदीशपुर प्रखंड में एक-एक हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 29580 पर पहुंच गया है। इनमें से अब तक जिले के 366 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है तो 29025 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। शनिवार को 41 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के कारण जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 189 पर आ गयी। संक्रमण की दर 0.58 प्रतिशत रही ।
वहीं खगड़िया जिले के सोनबरसा निवासी 70 साल के बुजुर्ग को 14 जुलाई को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां रैपिड एंटिजन टेस्ट किट में वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके बाद उन्हें डॉ. राजकमल चौधरी की यूनिट में भर्ती किया गया। जहां शनिवार को उनकी मौत हो गयी। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि दोनों मृतकों को मल्टीपल डिजीज था।
बिहार में पिछले 24 घंटों में 460 नए मामले सामने आए हैं। वही कल 497 नए मामलें आए थें। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 202 है। वही कल पटना में 178 नए मामलें सामने आए थें।
रोज मिलने वाले नए संक्रमित की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। 7 दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 1957 थी। आज एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है। 7 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या मे बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जो की परेशानी बढ़ा रहा है।
बिहार में विगत 24 घंटों में 1,06,607 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,23,285 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 है।
वहीं, सुपौल के छात्रापुर के जीवछपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में एक के बाद एक कई छात्राओं के बीमार होने के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। एक साथ इतनी संख्या में छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शंकर कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी छात्राओं की हालत ठीक है और सभी बच्चियां डॉक्टर की निगरानी में हैं।