
पटना। स्कूटी सवार बदमाशों को जब। शक होने पर पुलिस ने उसका जूता खुलवाया तो उसके अंदर से भी मोबाइल मिला। लेकिन जब उस मोबाइल को पुलिस ने ऑन किया तो उस पर पीड़ित का फोन आ गया। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि तीन सितंबर को स्कूटी सवारों ने उससे 90 फीट रोड के समीप मोबाइल लूट ली थी।
पुलिस समझ गयी जिन दो स्कूटी सवार युवकों को पकड़ा गया है वे मोबाइल लुटेरे हैं। इसके बाद दोनों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की गयी। पकड़े गए लुटेरों में एक विशाल है और दुसरा साथी ऋषि कुमार शामिल है।
विशाल दरियापुर का जबकि ऋषि काशीनाथ लेन लोहानीपुर का निवासी है।
पत्रकारनगर थानेदार मनोरंजन भारती ने बताया
दोनों के पास से लूट की दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। विशाल पूर्व में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड में जेवरात व्यवसायी को गोली मारकर हुई लाखों रुपये लूट मामले में जेल जा चुका है।
उस पर पत्रकारनगर, गांधी मैदान सहित कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। दरअसल, शाम के वक्त पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच योगीपुर नाले के समीप स्कूटी से आते दो युवक दिखायी दिये। पुलिस ने जब दोनों को रोका तो उनके पास चार मोबाइल मिले, जिनमें दो लूट के थे।