
पटन। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में एक दवा व्यवसायी से पुलिस बनकर आये अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिये।
बक्सर जिला के डुमरांव से दवा व्यवसायी सौरभ कुमार दवा लेने आये थे। वह गोविंद मित्रा रोड में आगे बढ़े ही थे की तीन की संख्या में पुलिस बनकर बुलेट पर आये अपराधियों ने सौरभ को नशे में होने की बात कही और बैग में हथियार होने का आरोप लगाया।
पुलिस की वर्दी देख सौरभ ने पुलिस को चेक करने के लिए बैग दे दिया। एक अपराधी सौरभ का बैग चेक करने लगा और दूसरा सौरभ के शरीर की जांच कर रहा था। सौरभ जब तक समझ पाते अपराधी बैग से रुपये निकाल उसे बैग हाथ में थमा दिया और फरार हो गये।
सौरभ के शोर मचाने पर लोग वहां जमा हो गये लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। मामला थाना तक पहुंचा और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है।
पीरबहोर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ऐसे कई घटनाएं बीते साल भी हो चुकी हैं अब अपराधी खुद को पुलिस वाला बताकर लूट का नया तरीका अपना रहे है।