Patna News: देखें VIDEO | बाढ़ से फसलों की क्षति का सरकार करेंगी हर संभव भरपाई, देखें VIDEO |
कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय (Mangal Pandey)ने कहा है,फसलों के नुकसान का एक सप्ताह के अंदर आंकलन होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार आपदा की इस (damage to crops due to floods Bihar government will make every possible compensation) घड़ी में किसानों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है।
जानकारी के अनुसार, बाढ़ से हुई फसल क्षति के लिए कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद तय किया गया है
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
कि बाढ़ के कारण हुई क्षति की पूरी भरपाई की कोशिश की जाएगी। किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है।







