Bihar News| बिहार में भू-माफियाओं के खिलाफ अब DM मारेंगे बड़ी छापेमारी, अंचल और राजस्व कार्यालय हर दिन रहेंगे रडार पर| जहां, बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी थी तो उस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, बिहार में नवगठित एनडीए सरकार कथित तौर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर से संरक्षित भू-माफियाओं (DM will now conduct major raids against land mafia in Bihar) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक समिति का गठन करेगी।
अब इसकी धमक सुनाई पड़ने लगी हैै। जहां, बिहार के अंचल और राजस्व कार्यालयों पर रेड मारने की तैयारी में सरकार जुट गई है। ऐसा, बिहार में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल के निर्देश पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर छापेमारी करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार,बिहार में दाखिल-खारिज के नए तरीके लागू हो रहे हैं। जिससे 20 साल पहले के केवाला की जांच एडीएम से करने के बाद ही उस केवाला के आधार पर दाखिल-खारिज या जमाबंदी कायम किया जाएगा। वहीं,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अंचल और राजस्व कार्यालयों में छापेमारी करें। वहां बाहरी व्यक्ति पकड़े जाने पर उन पर एफआईआर दर्ज करें। उन्हें गिरफ्तार करें। साथ ही संबंधित कार्यालय प्रभारी पर सीधी कार्रवाई करें।हम किसी भी कीमत पर जमीन माफियाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति हमारे अंचल कार्यालय या राजस्व कार्यालयों में अंचल कर्मियों के साथ नहीं बैठेंगे।
इसको लेकर,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे स्वयं या अन्य वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से अचानक छापेमारी कर कार्यालयों का निरीक्षण करें। अगर किसी कार्यालय में कोई बाहरी व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।