पटना | Bihar News | Patna में भवन निर्माण के चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर ED की Raid, मिले करोड़ों, मशीन गिन रहीं नोट।
चीफ इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी
बिहार में टेंडर घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पटना के फुलवारीशरीफ स्थित (ED raids the premises of the chief engineer of building construction in Patna) पूर्णेंदु नगर में की गई, जहां इंजीनियर तारिणी दास का आवास है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं, जिन्हें गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है।
IAS संजीव हंस से जुड़ा कनेक्शन
इस छापेमारी का संबंध IAS अधिकारी संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) से जुड़े टेंडर घोटाले से बताया जा रहा है। ED ने टेंडर मैनेजमेंट में गड़बड़ी को लेकर यह कार्रवाई की है। सुबह-सुबह हुई इस छापेमारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
छापेमारी में क्या-क्या मिला?
-
करोड़ों रुपये कैश (सटीक आंकड़ा अब तक सार्वजनिक नहीं)
-
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें जब्त
-
ठिकानों की गहन तलाशी जारी
-
रिश्तेदारों के घर भी जांच के दायरे में
ED की छापेमारी से हड़कंप
प्रवर्तन निदेशालय की टीम कई गाड़ियों में पहुंची और गेट बंद कर जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई भवन निर्माण विभाग में टेंडर मैनेजमेंट में गड़बड़ी के चलते हुई। इसके तहत तारिणी दास के कई रिश्तेदारों के घरों पर भी तलाशी ली जा रही है।
क्या कहते हैं सूत्र?
-
टेंडर में हेरफेर कर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं।
-
IAS संजीव हंस से जुड़े मामले में ED पहले से जांच कर रही थी।
-
विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
फिलहाल, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन, ED की छापेमारी से घोटाले का बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।