
Bihar Education Department| सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों पर शिक्षा विभाग को शक, कहीं प्रमाणपत्र ना निकले नकली? दरअसल, सैकड़ों शिक्षकों पर बर्खास्तगी और कार्रवाई की तलवार लटक (fake| DeshajTimes.Com) रही है जहां माना यह जा रहा है कि सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं।
जानकारी के अनुसार, मामला गोपालगंज का है। यहां, सक्षमता पास 589 (Education department’s sword on Bihar’s competency test passed teachers) शिक्षकों की नौकरी प्रमाणपत्र की वजह से शक के दायरे में आ गई है। विभाग को आशंका है कि गोपालगंज के डीईओ योगेश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला स्तर पर पुन: प्रमाणपत्रों की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
इस संबंध में डीईओ की ओर से पत्र जारी किया गया है। आज गुरुवार से 17 अक्टूबर तक प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। अगर प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी की पुष्टि हो गई तो इन शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है।