
बिहार में पहली बार: बिहार में बदलेंगे रविवार के नज़ारे! अब बिहार में हर रविवार होगा ‘Horn Free Day’ – शांति और सुकून का तोहफा। शहर में शांति लाने की कोशिश – बिहार में हर रविवार रहेगा हॉर्न-फ्री! ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा कदम – बिहार में मनाया जाएगा Horn Free Sunday। रविवार को सड़कें रहेंगी हॉर्न-फ्री, जानिए नया नियम@पटना,देशज टाइम्स।
बिहार में अब हर रविवार होगा ‘हॉर्न फ्री डे’, परिवहन विभाग की बड़ी पहल
पटना, देशज टाइम्स। बिहार में ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) पर रोक लगाने और लोगों को शांत वातावरण उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब से राज्य में हर रविवार ‘हॉर्न फ्री डे’ (Horn Free Day) के रूप में मनाया जाएगा।
परिवहन विभाग का फैसला
परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि – रविवार को कोई भी वाहन चालक अनावश्यक हॉर्न न बजाए। नियम का पालन कराने के लिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिए गए हैं। आम नागरिकों से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।
ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान
विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक हॉर्न बजाने से— नींद में खलल, मानसिक तनाव और चिड़चिड़ापन, उच्च रक्तचाप (High BP), हृदय रोग जैसी गंभीर समस्याएं, पैदा हो सकती हैं।
अभियान का उद्देश्य
ध्वनि प्रदूषण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना। अनावश्यक हॉर्न बजाने की आदत खत्म करना। शहरों में शांत और स्वस्थ वातावरण स्थापित करना। यातायात में सुरक्षित और अनुशासित संस्कृति लाना।