
पटना। राजधानी पटना में गंगा नदी में नहाने के दौरान बाप-बेटे की मौत हो गई। नवरात्र की अष्टमी पूजा के मौके पर पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान पिता और पुत्र की डूबने से मौत हो गई।
दो लोगों की डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाश करने में जुट गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को बताया कि सीढ़ी घाट के रहने वाला 40 वर्षीय संजय कुमार चौरसिया और उसका 15 वर्षीय पुत्र क्रिस कुमार गंगा स्नान के लिए घर से साथ में निकले थे। दोनों वहां से मिट्टी लेकर वापस आने की बात कहकर गए थे।
घाट किनारे क्रिस नहाने के लिए गंगा में उतर तो गया, मगर उसे गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और वह डूबने लगा। बेटे को डूबता देखकर हड़बड़ाहट में पिता ने भी नदी में छलांग लगा दी।कुछ ही देर के बाद पिता-पुत्र दोनों गंगा में डूबने लगे। जबतक आसपास के लोग कुछ कर पाते, दोनों बहुत दूर निकल गए।
इस घटना के बाद गंगा घाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों की तलाश में जुट गए हैं।