भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh|) एक बार फिर विवादों में हैं। महिला यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने (FIR lodged against Bhojpuri star Pawan Singh for threatening to kill a female YouTuber) पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस मामले में केस दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है। जहां, जांच में मामला उनकी पत्नी ज्योति सिंह और एक महिला यूट्यूबर के बीच का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पवन सिंह पर पटना के कदमकुआं थाना में महिला यूट्यूबर बबिता मिश्रा को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। महिला यूट्यूबर बबिता ने पवन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे गोली मारने की धमकी दी।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
महिला यूट्यूबर के मुताबिक बदमाशों ने धमकी दी कि पवन भइया के बारे में उल्टा सीधा बोलना बंद कारो, नहीं तो तुम्हारे कपार (सिर) में गोली मार देंगे। धमकी देने के बाद चारों बाइक से भाग निकले। वहीं, एक और एफआईआर पवन सिंह के समर्थक ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की तहकीकात चल रही है।







