Patna News: बिहार के सबसे चर्चित मारवाड़ी आवास गृह सह Marwari Vasa में लगी भीषण आग| पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित (Fire broke out in Bihar-s famous hotel Marwari Vas) मारवाड़ी आवास गृह (Marwari Vasa) की बिल्डिंग में रविवार सुबह आग लग गयी। सुबह 8:00 बजे अग्निशमन दस्ता वहां पहुंचा है। आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है।
बैंक समेत बड़े कार्यालय होने के कारण मारवाड़ी आवास होटल (मारवाड़ी वासा) में आग से
धुएं का गुबार देख इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना पर आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। आसपास बैंक समेत बड़े कार्यालय होने के कारण मारवाड़ी आवास होटल (मारवाड़ी वासा) में आग से फ्रेजर रोड पर काफी समस्या हुई।
दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंची
फ्रेजर रोड स्थित होटल मारवाड़ी वासा में लगी आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंची हैं। धुएं के गुबार की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हाे रही है।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नाथ ने बताया
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नाथ ने बताया कि पौने आठ बजे के आसपास मारवाड़ी वासा में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया। छह दमकल समेत करीब 30 से अधिक अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में लगाना गया। करीब 30 मिनट कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
नुकसान का आंकलन किया जा रहा है
आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। होटल मालिक से जानकारी की जा रही है।घटना में अभी तक किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग होटल के गोदाम में लगी, जहां काफी संख्या में फर्नीचर सहित दूसरे सामान रखे गए थे। इस वजह से आग काफी तेजी से फैली।