

पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गोलीबारी की बड़ी वारदात हुई है। इसमें एक छात्र की मौत हो गई है। सैदपुर हॉस्टल एकबार फिर विवादों में आ गया है | Patna Hostel Student Shot Dead
दूसरे सेमेस्टर का छात्र था चंदन | Patna Hostel Student Shot Dead
छात्र राजनीति और हॉस्टल वर्चस्व (hostel dominance) को लेकर एक बार फिर पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में खूनी संघर्ष सामने आया है। सैदपुर छात्रावास (Saidpur Hostel) में गुरुवार रात हुई गोलीबारी में नवादा जिले के छात्र चंदन कुमार की मौत हो गई। वह यूनिवर्सिटी के पीएमआईआर विभाग (PMIR Department) में दूसरे सेमेस्टर का छात्र था।
वर्चस्व की लड़ाई ने ली जान
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, सैदपुर हॉस्टल में दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर बहस (clash over dominance) हुई, जो हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान किसी छात्र ने गोली चला दी, जो सीधे चंदन कुमार को लगी। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखे (cartridge shells) बरामद किए हैं।
CCTV फुटेज और छात्रों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सैदपुर हॉस्टल: पहले भी बन चुका है हिंसा का केंद्र
यह पहली बार नहीं है जब सैदपुर छात्रावास सुर्खियों में आया हो। पिछले साल बीएन कॉलेज हॉस्टल के छात्रों से विवाद के बाद गोलीबारी हुई थी, जिसमें बेगूसराय और जहानाबाद के छात्र शामिल थे। तीन साल पहले मामूली बहस के बाद छात्रों ने दुकानदार पर बमबाजी की थी।








