Bihar JDU: राज्य कार्यकारिणी का गठन, CM Nitish, Sanjay Jha समेत 118 लोगों की Active team|(Formation of state executive of Bihar JDU)| जहां, बिहार त्रिकोणी मुकाबला 2025 के लिए तैयार हो रहा। वहीं, जदयू (JDU) सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एक्टिव हो गई है।
जेडीयू ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी का गठन किया। जेडीयू ने राज्य कार्यकारिणी के लिए 118 सदस्यों की लिस्ट जारी की है। देखें पूरी लिस्ट। इस लिस्ट में जेडीयू के राष्ट्रीय
जनता दल (यू) बिहार प्रदेश की राज्य-कार्यकारिणी का गठन किया गया है। सभी नए पदाधिकारियों को जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#JDU #NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/6jlqoorFq7
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 21, 2024
अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के अलावे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा भी राज्य कार्यकारिणी में शामिल हुए। जेडीयू कोटे के मंत्रियों और सांसदों को भी कार्यकारिणी में जगह मिली है। ललन सिंह समेत 118 जदयू नेताओं को नई टीम में जगह मिली है।